WPL 2025 Dream11 Tips: WPL 2025 के नौवें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना यूपी वॉरियर्स (MI) के खिलाफ बैंगलोर में होगा। पिछले सीजन की विजेता आरसीबी ने अभी तक तीन मैच में दो जीत हासिल की है, वहीं यूपी वॉरियर्स ने तीन मैच में एक जीत हासिल की है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पिछले सीजन की फॉर्म को बरक़रार रखते हुए बढ़िया प्रदर्शन कर रही है, लेकिन पिछले मैच में उन्हें मुंबई इंडियंस ने हराकर झटका दिया था। दूसरी तरफ पहले दो मैच लगातार हारने के बाद यूपी वॉरियर्स ने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराया था। दोनों ही टीमों में कुछ धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं, ऐसे में एक शानदार मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है।
BLR-W vs UP-W के बीच WPL 2025 मैच के लिए दोनों टीम की संभावित प्लेइंग XI
Royal Challengers Bangalore Women
स्मृति मंधाना (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), एलिस पेरी, डेनियल वायट-हॉज, राघवी बिष्ट, जॉर्जिया वारेहम, कनिका आहूजा, रेणुका सिंह ठाकुर, किम गार्थ, एकता बिष्ट, वीजे जोशिता
UP Warriorz Women
दीप्ति शर्मा (कप्तान), उमा छेत्री, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत, वी दिनेश, ताहलिया मैक्ग्रा, चिनेल हेनरी, क्रान्ति गौड़, सोफी एकलेस्टन, साइमा ठाकोर
मैच डिटेल
मैच - Royal Challengers Bengaluru Women vs UP Warriorz Women, WPL 2025
तारीख - 24 फरवरी 2025, 7.30 PM IST
स्थान - M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru
पिच रिपोर्ट
M.Chinnaswamy Stadium में एक बड़े स्कोर वाला मुकाबला देखने को मिल सकता है और ऐसे में टॉस जीतकर दोनों टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं। पहले खेलने वाली टीम को 175 के आसपास के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी ताकि बाद में खेलने वाली टीम पर दबाव बनाया जा सके।
BLR-W vs UP-W के बीच WPL 2025 मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Dream11 Fantasy Suggestion #1: ऋचा घोष, स्मृति मंधाना, एलिस पेरी, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, चिनेल हेनरी, जॉर्जिया वारेहम, सोफी एकलेस्टन, रेणुका सिंह, किम गार्थ
कप्तान - एलिस पेरी, उपकप्तान - चिनेल हेनरी
Dream11 Fantasy Suggestion #2: ऋचा घोष, स्मृति मंधाना, एलिस पेरी, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, चिनेल हेनरी, जॉर्जिया वारेहम, सोफी एकलेस्टन, रेणुका सिंह, क्रान्ति गौड़
कप्तान - स्मृति मंधाना, उपकप्तान - जॉर्जिया वारेहम