Sonal Chauhan Praises Anushka Sharma:आईपीएल 2025 में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली को उनके घरेलू मैदान पर छह विकेट से हरा दिया। आरसीबी की जीत में विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या ने अहम भूमिका निभाई। कोहली ने जहां 47 गेंद में 51 रन बनाए, वहीं क्रुणाल ने 47 गेंद में नाबाद 73 रन की धमाकेदार पारी खेली। आरसीबी के फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं, वहीं दिल्ली कैपिटल्स से फैंस को बेहद उम्मीदें थीं, क्योंकि इस सीजन अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली शानदार प्रदर्शन कर रही है, वहीं दिल्ली के अहम खिलाड़ी केएल राहुल फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं। आरसीबी की जीत के बीच अनुष्का शर्मा चर्चा में आ गई है। अनुष्का शर्मा को लेकर बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री सोनल चौहान ने बयान दिया है।अनुष्का शर्मा की तारीफ करते हुए सोनल चौहान ने कही यह बातसोनल चौहान ने फिल्मीज्ञान के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में विराट कोहली के आध्यात्मिक पक्ष को सामने लाने के लिए अनुष्का शर्मा की प्रशंसा की, जिससे विराट कोहली को प्रदर्शन में मदद मिली। हम सभी जानते हैं कि ये सब लेडी लक का कमाल है। एक समय था जब विराट कोहली अपने गुस्से के लिए जाने जाते थे, लेकिन अनुष्का शर्मा से शादी के बाद उन्हें धार्मिक स्थलों पर पूजा-पाठ करते देखा गया है। पिछले कुछ सालों में उन्हें आश्रम में आध्यात्मिक गुरुओं से मिलते देखा गया है, उन्हें बाबा नीम करोली के आश्रम में समय बिताया था। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान विराट कोहली खराब फॉर्म से गुजर रहे थे, जिसके बाद विराट कोहली अनुष्का शर्मा संग प्रेमानन्द महाराज जी के दर्शन करने पहुंचे थे। View this post on Instagram Instagram Postसोनल चौहान कहती हैं कि मैंने उसके बहुत से रील्स देखे हैं जिसमें वो अपना आध्यात्मिक रूप दिखाते नजर आ रहे हैं।” अनुष्का शर्मा की तारीफ करते हुए सोनल ने आगे कहा, "मुझे लगता है इन सब में अनुष्का शर्मा का बहुत बड़ा रोल है। एकदम सही औरत जो उनके अंदर से एक आध्यात्मिक साइड बाहर ला पाई। जब आपके आसपास अच्छे लोग होते हैं तो पॉजीटिविटी खुद बा खुद आती है। मुझे लगता है वो उनके जीवन में शांति बनाए रखने का काम करती हैं। सब लेड़ी लक का कमाल है।