Tammana Bhatia Statement for Virat Kohli: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के देश दुनिया भर में लाखों- करोड़ों फैंस हैं, फैंस का प्यार क्रिकेट के मैदान पर बखूबी दिखने को मिलता है। फैंस विराट कोहली के लिए क्रेजी रहते हैं। वहीं विराट कोहली की फैन फॉलोइंग बॉलीवुड में भी देखने को खूब देखने मिलती है। बॉलीवुड की हसीनाएं भी विराट कोहली की फैंस लिस्ट में शामिल हैं। विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा भी बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री हैं। वहीं बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री तमन्ना भाटिया का एक बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने विराट कोहली के लिए खास बात कही है। आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला
भारत को गौरव कराने वाले किंग कोहली- तमन्ना भाटिया
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में छाएं हुए हैं। बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया धरती पर विराट का जोरदार स्वागत किया गया था। जिससे साफ जाहिर है कि विराट कोहली सिर्फ भारत में ही बल्कि पूरी दुनिया में छाए रहते हैं। वहीं बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री तमन्ना भाटिया का एक बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने विराट कोहली को इंडिया को गर्व कराने वाला किंग कोहली कहा है। पूरे भारत को विराट कोहली पर गर्व है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने भी विराट कोहली की तारीफ की है।
विराट कोहली और तमन्ना भाटिया का अफेयर
दरअसल 2012 में तमन्ना भाटिया और विराट कोहली के अफेयर की खबरें सुर्खियों में थीं। दोनों ने 2012 में एक विज्ञापन फिल्म में काम किया था। हालांकि, तमन्ना ने साल 2018 में इन अफवाहों को खारिज कर दिया था। तमन्ना ने कहा था कि विराट और उन्होंने साथ में विज्ञापन शूट किया था, लेकिन इसके बाद दोनों कभी नहीं मिले। तमन्ना ने कहा था कि विराट के साथ विज्ञापन शूट करना मजेदार अनुभव रहा था। तमन्ना भाटिया और विराट कोहली का अफेयर महज अफवाह थी, दोनों ने इस रिश्ते को सिरे से खारिज कर दिया था।
वहीं, विराट कोहली ने दिसंबर 2017 में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी की थी। दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम वामिका है। तमन्ना भाटिया फ़िलहाल एक्टर विजय वर्मा के साथ रिलेशनशिप में हैं। बता दें कि तमन्ना और विजय वर्मा ने वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज़-2' में साथ काम किया है