ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने किया बड़ा खुलासा, कहा मेरा पर्सनल डॉक्टर विराट कोहली के लिए...

विराट कोहली
विराट कोहली की तस्वीर (photo credit: instagram/albomp)

Australian Prime Minister Big Statement On Virat Kohli: बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से हो चुका है। भारत के दिग्गज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा था। कोहली का टेस्ट में यह 30वां शतक है और ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में कोहली का यह दूसरा शतक है। विराट कोहली के इस शतक से उनके फैंस फूंले नही समा रहे हैं। देशभर में विराट कोहली के लाखों- करोड़ों फैंस है, चाहे वह उनकी सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग हो या फिर मैदान पर फैन फॉलोइंग हो।

सिर्फ भारत ही नहीं देश के बाहर भी विराट कोहली के लिए फैंस का क्रेज साफ देखने को मिलता है। वहीं ऑस्ट्रेलिया में भी विराट कोहली का क्रेज काफी है। वहीं विराट कोहली के एक जबरा फैन का खुलासा खुद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने किया है।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने विराट कोहली से जुड़ा किया बड़ा खुलासा

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले और दूसरे टेस्ट मैच के बीच 10 दिन का अंतर है। इसी बीच भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने दोनों टीमों से पर्सनल तौर पर मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद एक इंटरव्यू में एंथनी अल्बानी ने विराट कोहली की फैन फॉलोइंग को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उनके पर्सनल डॉक्टर विराट कोहली के बहुत बड़े फैन हैं।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने हाल ही में विराट कोहली से मुलाकात की और इस दौरान प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि मेरा पर्सनल डॉक्टर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का बहुत बड़ा फैन है। एंथनी अल्बानीज कहते हैं कि उसको फैन शब्द कहना काफी छोटा होगा, मतलब मेरा पर्सनल डॉक्टर विराट कोहली के लिए क्रेजी है।

मेरे डॉक्टर ने मुझसे विराट कोहली का ऑटोग्राफ लाने की गुजारिश की- एंथनी अल्बानीज

आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने अपने डॉक्टर को बताया कि मैं मिस्टर विराट कोहली से मिलने जा रहा हूं तो उसे यकीन ही नहीं हुआ। उसने मुझसे विराट कोहली का ऑटोग्राफ लाने की गुजारिश की।" अल्बानीज के इस कमेंट पर क्रिकेट फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। विराट कोहली सिर्फ भारत देश में ही नहीं दुनिया भर में अपने लुक अपने खेल से मशहूर हैं। ऑस्टेलिया के प्रधानमंत्री भी विराट कोहली की तारीफ कर चुके हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications