Hindi Cricket News - विराट कोहली के खेलने का तरीका रिकी पोंटिग के जैसा है: ब्रैड हॉग 

 विराट कोहली
विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के बल्लेबाजी करने के तरीके को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग से की है। हॉग ने ट्विटर पर सवाल-जवाब के सेशन के दौरान एक फैन के सवाल का जवाब दिया।

फैन ने ट्विटर पर ब्रैड हॉग से पूछा था कि आपके फैब 4 में से अगले सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, सर डॉन ब्रैडमैन और ब्रायन लारा हो सकते हैं?

इसके जवाब में ब्रैड हॉग ने केन विलियमसन की तुलना सचिन तेंदुलकर से, विराट कोहली की तुलना रिकी पोंटिंग, स्टीव स्मिथ की तुलना सर डॉन ब्रैडमैन से की। अंत में हॉग ने कहा कि उनके पास कोई विकल्प नहीं है, इसी वजह से बाबर आजम की तुलना ब्रायन लारा से की।

आपको बता दें कि ट्विटर पर बातचीत करते हुए ही ब्रैड हॉग ने विराट कोहली को अपना पसंदीदा भारतीय बल्लेबाज बताया, तो साथ ही में उन्हें विश्व का सर्वश्रेष्ठ फिनिशर भी बताया।

यह भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर ने मेडिकल स्टाफ को समर्थन देने के लिए उठाया बड़ा कदम, विराट कोहली को भी किया चैलेंज

भारतीय कप्तान विराट कोहली मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने अभी तक 400 से ऊपर मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 20 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। इस बीच उनके नाम 70 शतक भी हैं। जैसा हॉग ने कहा मौजूदा दौर में उनसे अच्छा बल्लेबाज रनों का पीछा करते हुए कोई नहीं है और उनके आंकड़े इस बात को साबित भी करते हैं। निश्चित ही कोहली की तुलना पोंटिंग से करना उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धी है।

ऑस्ट्रेलिया टीम में रहते हुए 2003 और 2007 का वर्ल्ड कप जीतने वाले ब्रैड हॉग ने अभी भी क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू 1996 में किया था। इसके अलावा आखिरी बार उन्हें 2018 में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए बिग बैश लीग में खेलते हुए देखा गया था।

Quick Links