ब्रैड हॉग ने आरसीबी के ग्लेन मैक्सवेल को खरीदने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर ब्रैड हॉग ने आईपीएल (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) द्वारा ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को खरीदे जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। ब्रैड हॉग के मुताबिक मैक्सवेल को खरीदकर आरसीबी ने एक बड़ा कदम उठाया है।

अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक फैन के सवाल के जवाब में ब्रैड हॉग ने ग्लेन मैक्सवेल को करीदे जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी। हॉग ने कहा कि आरसीबी ने एक बड़ा गैम्बल लिया है। हॉग ने कहा "मुझे पता नहीं कि आरसीबी ने उनके लिए इतनी महंगी बोली क्यों लगाई, क्योंकि 9 में से केवल दो ही आईपीएल में उनका परफॉर्मेंस अच्छा रहा है। ये एक बड़ा रिस्क है। आपको उनके लिए दुआ करनी होगी।"

ये भी पढ़ें: जेसन रॉय ने आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया

ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल नीलामी में काफी महंगे बिके

विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ग्लेन मैक्सवेल को 14 करोड़ 25 लाख की भारी भरकम रकम में खरीदा। मैक्सवेल के लिए इतनी बड़ी बोली देखकर हर कोई हैरान रह गया। इसकी वजह थी उनके पिछले सीजन का परफॉर्मेंस। हालांकि इसके बावजूद मैक्सवेल हर बार की तरह इस बार भी काफी महंगे बिके।

इससे पहले पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने भी ग्लेन मैक्सवेल को लेकर यही बयान दिया था।स्पोर्ट्सकीड़ा पर इंद्रानिल बसु के साथ खास बातचीत में सबा करीम ने कहा "आरसीबी ने ये एक बड़ा रिस्क लिया है और वो इसलिए क्योंकि वो अपने मिडिल ऑर्डर को और मजबूत करना चाहते थे। हम केवल इंतजार कर सकते हैं कि मैक्सवेल का परफॉर्मेंस कैसा रहता है। केवल एक सीजन जब वीरेंदर सहवाग किंग्स इलेवन पंजाब के कोच थे तब शायद मैक्सवेल का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा था। उन्हें काफी मौके दिए गए लेकिन किसी ना किसी कारण से वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। आईपीएल टीमें उन्हें खरीदती हैं क्योंकि वो मैच विनर हैं और काफी टैलेंटेड खिलाड़ी हैं।"

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स की सबसे बड़ी कमजोरी के बारे में बताया

Quick Links