गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स की सबसे बड़ी कमजोरी के बारे में बताया

दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के लिए टीम की सबसे बड़ी कमजोरी के बारे में बताया है। गंभीर के मुताबिक केकेआर के लिए इंडियन बैटिंग सबसे बड़ा प्रॉब्लम है।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल नीलामी में करुण नायर और शेल्डन जैक्सन जैसे प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों को खरीदा। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने कहा कि केकेआर के पास भारतीय बल्लेबाज ज्यादा नहीं हैं, ऐसे में उन्हें आईपीएल के दौरान दिक्कत हो सकती है। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने कहा,

केकेआर के लिए इंडियन बैटिंग काफी बड़ी समस्या है। शुभमन गिल और कुछ हद तक नीतीश राणा के अलावा मुझे ज्यादा क्वालिटी नहीं दिखती है। दिनेश कार्तिक काफी नीचे खेलते हैं और उनका पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था। यही वजह है कि वो काफी ज्यादा इयोन मोर्गन और आंद्रे रसेल पर निर्भर करेंगे। अगर केकेआर को चुनौती पेश करनी है तो फिर आंद्रे रसेल को जबरदस्त बैटिंग करनी होगी। केकेआर को आईपीएल जीतने की जरुरत है क्योंकि 6-7 सालों से वो ऐसा नहीं कर पाए हैं। पेपर पर आपकी टीम कितनी भी अच्छी क्यों ना हो लेकिन वो लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

ये भी पढ़ें: आईपीएल नीलामी में चुने जाने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

केकेआर को करुण नायर की बजाय केदार जाधव को खरीदना चाहिए था - गौतम गंभीर

गौतम गंभीर के मुताबिक अगर कोलकाता नाइट राइडर्स करुण नायर की बजाय केदार जाधव को खरीदती तो वो ज्यादा सही फैसला होता। उन्होंने कहा,

केदार जाधव शायद कोलकाता के लिए ज्यादा सही होते। उन्होंने करुण नायर को भले ही खरीदा है लेकिन शायद केदार जाधव मिडिल ऑर्डर में उन्हें वो फायरपावर दे सकते थे। उनके पास अब राहुल त्रिपाठी और करुण नायर हैं लेकिन करुण नायर को टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी सूट करती है।

ये भी पढ़ें: पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने बताया कि तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में क्या बदलाव हो सकते हैं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता