Brain Lara Indirectly Blamed IPL and Other T20 Leagues: ऑस्ट्रेलिया के हाथों घरेलू टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से 0-3 से हार झेलने के बाद वेस्टइंडीज टीम की काफी बदनामी हो रही है। सीरीज के आखिरी मैच में तो पूरी टीम महज 27 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम के इस स्थिति में पहुंचने की वजह जानने के लिए क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक आपात मीटिंग बुलाई, जिसमें दिग्गज ब्रायन लारा, क्लाइव लॉयड और विव रिचर्ड्स को शामिल होने के लिए कहा गया। मीटिंग के दौरान क्या बातें होंगी, इसके बारे में तो बाद में पता चलेगा। लेकिन उससे पहले ब्रयान लारा ने वेस्टइंडीज के खराब प्रदर्शन के लिए परोक्ष रूप से आईपीएल पर निशाना साधा है।
सबीना पार्क में हुए पिंक बॉल टेस्ट में वेस्टइंडीज को 176 रनों से हार झेलनी पड़ी। मैच में मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड ने मेजबान टीम के बल्लेबाजों को मानों अपनी उंगलियों पर नचाया। स्टार्क ने 15 गेंदों में 5 विकेट लेकर इतिहास रचा। वहीं बोलैंड ने हैट्रिक ली। ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीतकर वेस्टइंडीज के सीरीज में पूरी तरह से सफाया कर दिया।
ब्रायन लारा ने IPL और अन्य टी20 लीग्स पर साधा निशाना!
ब्रायन लारा ने एक पॉडकास्ट के दौरान वेस्टइंडीज के इस शर्मनाक प्रदर्शन के बारे में बात की और इसके लिए परोक्ष रूप से आईपीएल एवं दूसरी फ्रेंचाइजी लीग्स को दोषी माना। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी नेशनल टीम का इस्तेमाल एक मंच के रूप में कर रहे हैं, ताकि वो फ्रेंचाइजी मालिकों का ध्यान आकर्षित कर सकें। लारा ने कहा कि हमारे समय में हम पहले घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके ऊपर आते थे फिर राष्ट्रीय टीम में चुने जाते थे।
डेविड लॉयड ने भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को माना दोषी
लारा के साथ इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड भी इस पॉडकास्ट का हिस्सा बने। उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट के पतन के लिए भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को जिम्मेदार माना। इस संदर्भ में उन्होंने कहा,
"इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत ये तीन बड़ी टीमें सारा पैसा ले जाती हैं। वे ही बड़े ब्रॉडकास्ट डील्स हासिल करती हैं। आपको एक समान राजस्व वितरण करना होगा ताकि वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और श्रीलंका जैसी टीमें भी प्रतिस्पर्धा कर सकें।"
क्रिकेट वेस्टइंडीज को अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए - कार्ल हूपर
वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेट टीम की इस खराब स्थिति के लिए अपने ही देश के बोर्ड को दोषी मानते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0-3 की टेस्ट सीरीज हार के बाद ABC क्रिकेट से बातचीत में मौजूदा व्यवस्था में बदलाव की मांग की।
हूपर ने कहा,
"क्रिकेट वेस्टइंडीज को लेकर मैं वास्तव में मानता हूं कि कुछ लोगों को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने कुछ फैसले लिए और ये नतीजे उन्हीं फैसलों का परिणाम हैं। उन्होंने कुछ बड़े बदलाव किए, ऐसे बदलाव जो मेरी नज़र में जरूरी नहीं थे। उन बदलावों का ही नतीजा है, जो ये परिणाम मिल रहे हैं। इसलिए क्रिकेट वेस्टइंडीज को सामने आकर अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए और जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।"