Brendon McCullum Reflects Edgbaston Test Defeat: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की इंग्लैंड ने धमाकेदार शुरुआत की थी और लीड्स में भारत को आसानी से हरा दिया था। हालांकि, दूसरे मैच में कहानी पलट गई और टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर एजबेस्टन में 58 साल से चले आ रहे जीत के सूखे को खत्म किया। इंग्लैंड की हार के बाद लगातार बयानबाजी जारी है, जहां कप्तान बेन स्टोक्स ने पिच पर दोष मढ़ा, वहीं हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी के फैसले को जिम्मेदार ठहराया है।
टॉस जीतकर इंग्लैंड ने भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया और टीम इंडिया ने कप्तान शुभमन गिल की 269 रनों की पारी की बदौलत 587 रन का स्कोर बनाया। जवाब में इंग्लैंड की टीम 407 रन ही बना पाई और 180 रन से पिछड़ गई। इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 427/6 के स्कोर पर घोषित की और इंग्लैंड को जीत के लिए 608 का लक्ष्य मिला, जिसका पीछा करते हुए अंग्रेज टीम 271 रन बनाकर ढेर हो गई। इस तरह भारत ने 336 रनों की बड़ी जीत हासिल की।
ब्रेंडन मैकुलम ने बताया इंग्लैंड की हार का कारण
इंग्लैंड की हार के बाद, ब्रेंडन मैकुलम ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने टॉस जीतकर अच्छी पिच पर पहले बल्लेबाजी का सुनहरा अवसर गंवा दिया। उन्होंने यह भी कहा कि पिच उतनी अच्छी नहीं निकली जितनी उन्होंने पांच दिनों के दौरान सोचा था, और इसलिए टॉस पर उनका निर्णय उलटा पड़ा।
बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल को मैकुलम ने बताया,
"मुझे लगता है कि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, हम शायद उस टॉस की ओर लौटे और सोचे कि क्या हमने वहां एक मौका गंवा दिया, और यह शायद सही है। हमने यह नहीं सोचा था कि विकेट ऐसा खेलेगा और इसलिए हम शायद थोड़े गलत थे। लेकिन हम उन्हें 200 पर 5 पर लाने में सक्षम थे और हम उस स्थिति का लाभ नहीं उठा सके और जब आप टॉस जीतते हैं और गेंदबाजी करते हैं, तो आप उम्मीद करते हैं, खैर, आप इस बात की उम्मीद नहीं करते कि विपक्षी टीम 580 रन बनाएगी और फिर, वहां से हम खेल में पीछे हो जाते हैं।"