ब्रेंडन मैकलम ने इंग्‍लैंड के टेस्‍ट क्रिकेट में बदलाव का श्रेय इस खिलाड़ी को दिया

England & Pakistan Net Sessions
ब्रेंडन मैकलम के मार्गदर्शन में इंग्‍लैंड ने पाकिस्‍तान का क्‍लीन स्‍वीप किया

इंग्‍लैंड (England Cricket team) के हेड कोच ब्रेंडन मैकलम (Brendon McCullum) ने कहा कि वो ये सोचकर डर रहे हैं कि पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) का 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप करने के बाद बेन स्‍टोक्‍स (Ben Stokes) कितने शानदार कप्‍तान बन सकते हैं। मैकलम को इंग्‍लैंड की टेस्‍ट क्रिकेट खेलने की सोच को बदलने का श्रेय जाता है। मैकलम ने कहा कि टीम ने पाकिस्‍तान में सीरीज जीतने के लिए शानदार प्रदर्शन किया।

न्‍यूजीलैंड के पूर्व कप्‍तान ब्रेंडन मैकलम ने स्‍काई स्‍पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 'बेन स्‍टोक्‍स का साल भर में बदलता हुआ प्रभाव रहा है और मैदान के अंदर व बाहर उनका काम शानदार है। इनमें मनमौजीपन है और कई लोग जीनियस हैं।'

मैकलम ने आगे कहा, 'बेन स्‍टोक्‍स में खेल को आगे ले जाने की भूख है, जो कि काफी प्रभावित करती है। मगर मेरे लिए यह पुरुष प्रबंधन हैं। निरंतर संदेश पहुंचाना। यह जुनून और दीवानापन है कि वो टेस्‍ट क्रिकेट और इंग्लिश क्रिकेट में बदलाव ला सका, यह सबसे ज्‍यादा प्रभावशाली बात है।'

ब्रेंडन मैकलम ने आगे कहा, 'तो मैं काफी भाग्‍यशाली महसूस करता हूं कि तब यह जिम्‍मेदारी ली जब स्‍टोक्‍स को कप्‍तानी मिली और मेरे ख्‍याल से वो बेहतर होते गए, जो कि थोड़ा डरावना है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि अगर वो इस तरह का प्रदर्शन जारी रखते हुए टीम को आगे ले जाते हैं और ड्रेसिंग रूम में जिस तरह की प्रतिभाएं बैठी हैं तो वो किसी भी टीम का हाल बुरा कर सकती हैं।'

मैकलम ने बताया कि वो इंग्लिश खिलाड़‍ियों की हौसलाअफजाई कैसे करते हैं। उन्‍होंने कहा, 'मैं बस इतना सुनिश्चित करता हूं कि अपने विश्‍वास पर निरंतर सभी भरोसा रखे और वो सभी अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करें। ईमानदारी से कहूं तो यह बड़ी आसान नौकरी है। मेरे बॉस को मत कहना। मगर मैं अपने समय का पूरा आनंद उठा रहा हूं और मैं इससे बेहतर मौके का इंतजार नहीं कर सकता था।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now