आईपीएल 2024 (IPL 2024) को लेकर फैंस के बीच हर दिन उत्साह बढ़ता जा रहा है। सभी टीमों के रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आने के बाद अब फैंस आईपीएल ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस ऑक्शन से पहले न्यूजीलैंड टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और इंग्लैंड टीम के टेस्ट कोच ब्रेंडन मैकलम (Brendon McCullum) ने आईपीएल में पहले शतक को याद किया है। पूर्व कीवी खिलाड़ी ने लीग के उद्धघाटन सीजन के पहले मैच में धुआंधार शतक लगाया था। उस दौरान वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम का हिस्सा थे।
रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के इनोवेशन लैब लीडर मीट में पहुंचे ब्रेंडन मैकलम ने आईपीएल के पहले शतक को याद करते हुए कहा, ‘उस पल ने सचमुच मेरी जिदंगी बदल दी थी। मैं न्यूजीलैंड के लिए सिर्फ एक क्रिकेटर था, जहां वास्तव में मुझे कोई नहीं जानता था कि मैंने किया क्या है। मैं कहां से हूं और क्या करने में सक्षम हूं। लेकिन उस दिन ने मुझे मंच प्रदान किया जिसने मेरे जीवन को बदल दिया।’
न्यूजीलैंड के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 2008 में आईपीएल के पहले सीजन के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए 73 गेंदों पर 10 चौके और 13 छक्कों की मदद से नाबाद 158 रन बनाए थे। उन्होंने यह पारी बैंगलोर में ही खेली थी। उनकी इस पारी के बाद लीग क्रिकेट में एक अलग लेवल पर रोमांच आ गया जो आज तक कायम है।
आपको बता दें कि ब्रेंडन मैकलम लंबे समय तक इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते रहे और केकेआर के अलावा अन्य टीमों से भी खेला। वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी खेल चुके हैं। हालांकि उनके रहते हुए भी आरसीबी खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आरसीबी आईपीएल 2024 में अपने पहले खिताब की तलाश पूरी कर पाती है या नहीं।