इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket team) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) का क्लीन स्वीप किया। बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के नेतृत्व वाली इंग्लिश टीम ने 17 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करते हुए यह यादगार जीत दर्ज की।
इंग्लैंड की इस शानदार उपलब्धि के बाद एशेज सीरीज को लेकर चर्चा होना शुरू हो चुकी है। इंग्लैंड के टेस्ट कोच ब्रेंडन मैकलम ने स्वीकार किया कि अगले साल एशेज सीरीज उनकी टीम के लिए महत्वपूर्ण है। मैकलम ने कहा कि इंग्लैंड की नई और सुधरी हुई टेस्ट टीम के लिए अगले साल एशेज सीरीज अहम रहेगी। फिलहाल 2022 अभियान शानदार रहा।
मैकलम के मार्गदर्शन में इंग्लैंड ने तीसरी सीरीज जीत दर्ज की। बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकलम की अगुवाई में इंग्लैंड ने 10 में से 9 टेस्ट मैच जीते हैं। जहां इंग्लैंड ने 17 टेस्ट में केवल एक जीत दर्ज की थी, ऐसा लगता है कि उसने इस निराशा को पूरी तरह मिटा दिया है।
इंग्लैंड की टीम जिस तरह प्रदर्शन कर रही है, उससे एशेज सीरीज में उसके जीतने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। मैकलम ने एशेज सीरीज के बारे में बातचीत करते हुए कहा, 'मेरे दृष्टिकोण से एशेज सीरीज विशाल सीरीज है। मगर मैं चाहता हूं कि हमारे लड़के पाकिस्तान में मिली सफलता का आनंद उठाएं। इस समय आगे की न सोचकर जो हासिल किया है, उस पर ध्यान दें।'
इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक सोच अपनाई और यह बातचीत होने लगी है कि कैसे उसने टेस्ट क्रिकेट बदल दिया। इंग्लैंड के खेलने की स्टाइल को 'बैजबॉल' नाम दिया गया। ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच डेनियल विटोरी ने अपने पुराने टीम साथी ब्रेंडन मैकलम को चीजें बदलने का श्रेय दिया। उन्होंने कहा, 'यह ब्रेंडन मैकलम का रवैया है। वो जो भी करते हैं, उसमें सकारात्मकता होती है।'
विटोरी ने उम्मीद जताई कि ऑस्ट्रेलिया के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने स्टोक्स की टीम की असली परीक्षा होगी। पूर्व कीवी कप्तान ने कहा, 'ऐसा लगता है कि इंग्लैंड की टीम जोखिम उठाकर खेलेगी। मेरे ख्याल से सभी लोग इसको लेकर उत्साहित हैं। इंग्लैंड का आक्रामक बर्ताव का सामना मजबूत गेंदबाजी आक्रमण से होगा। यह मुकाबला रोमांचक होगा।'