ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली अगर अगले 7-8 साल तक ऐसे ही खेलते रहे, तो वो सचिन तेंदुलकर के शतकों के शतक के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। बता दें, टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे में 49 शतक लगाए हैं। जबकि विराट कोहली के नाम वनडे में 43 शतक हैं। बात अगर टेस्ट मैचों की करें तो सचिन यहां पर टॉप पर हैं और उन्होंने 51 शतक लगाए हैं जबकि कोहली ने 27 शतक लगाए हैं।
ब्रेट ली ने क्रिकेट कनेक्टेड कार्यक्रम में कहा,'हम यहां शानदार रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं और जिस तरह से उनका पिछले 7-8 साल का क्रिकेट करियर रहा है और जिस तरह से वह (विराट कोहली) आगे बढ रहे हैं, उसे देखते हुए वह निश्चित रूप से इसे हासिल कर सकते हैं।'
ये भी पढ़े- रिटायर हो चुके हैं 3 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जो अपने करियर में आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाए
आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए 76 टेस्ट, 221 वनडे और 25 टी-20 मैच खेल चुके इस तेज गेंदबाज ने आगे कहा,'लेकिन, आप यह कैसे कह सकते हैं कि कोई सचिन तेंदुलकर से आगे निकल सकता है। वह यहां भगवान है, क्या कोई भगवान से भी बेहतर हो सकता है, हम इंतजार करेंगे और देखेंगे।'
वहीं ब्रेट ली ने उन कारणों के बारे में भी बताया जिसके कारण विराट कोहली सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा,'पहली चीज प्रतिभा है। वह निश्चित रूप से उनके पास है, जो पहले और सबसे महत्वपूर्ण है। इसके बाद फिटेनस आता है। वह काफी फिट हैं और 30 साल की उम्र में वह मानसिक रूप से भी काफी फिट हैं। घर से, पत्नी से और जब उनके बच्चे होंगे तब दूर रहना मानसिक रूप से फिट रहना जरूरी है।'