ब्रेट ली ने ऑस्ट्रेलिया-भारत के बीच होने वाली सीरीज को लेकर दी प्रतिक्रिया

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2018-19 में हुई सीरीज में 2-1 से हराया था
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2018-19 में हुई सीरीज में 2-1 से हराया था

पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ 2018-19 में करारी हार का बदला लेने को उत्सुक होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल के अंत में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है।

2018-19 में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जो टेस्ट सीरीज खेली गई थी, इसमें भारत ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था। भारतीय टीम पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी और ऐसा करने वाली वो पहली एशियाई टीम बनी थी।

यह भी पढ़ें: 4 दिग्गज कप्तान जो आईपीएल में युवराज सिंह की कप्तानी में खेले हैं

ब्रेट ली ने IANS के साथ बातचीत में कहा,

"मेरे लिए यह बेस्ट सीरीज होने वाली है। निश्चित ही ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत से बदला लेना चाहेगी। हालांकि मुझे पता है कि भारतीय टीम अपनी स्टाइल की क्रिकेट खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देगी। मुझे लगता है कि अपने हालातों में ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी मजबूत होगी।"

ब्रेट ली के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया को विराट कोहली के ऊपर दबाव बनाना होगा

ब्रेट ली ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें विराट कोहली के ऊपर दबाव बनाना होगा। ब्रेट ली ने कहा,

"विराट कोहली एक वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी है और ऑस्ट्रेलियाई टीम को प्लान के साथ उनके खिलाफ गेंदबाजी करनी होगी। मेरे हिसाब से अगर वो विराट कोहली के ऊपर दबाव बनाने में कामयाब हो जाते हैं, तो इससे ऑस्ट्रेलिया को काफी फायदा होगा।"

आपको बता दें कि 2018-19 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली गई थी, तो इस सीरीज में बैन के कारण स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर नहीं खेले थे। हालांकि इस बार वैसा नहीं होने वाला है। इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी से निश्चित ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को मजबूती मिलेगी।

इसी वजह से भारतीय टीम के लिए राह इतनी नहीं होगी। हालांकि ब्रेट ली ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को बिल्कुल सही सलाह दी कि विराट कोहली के ऊपर दबाव बनाया गया, तो इससे कंगारू टीम को फायदा हो सकता है।

यह भी पढ़ें: मैं स्किल्स के मामले में किसी को भी टक्कर दे सकता हूं- हरभजन सिंह

Quick Links