स्टीव स्मिथ (Steve Smith) टेस्ट फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्लेबाजी में ओपनिंग करने को तैयार हैं और इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है कि वह इस भूमिका में कामयाब होंगे या नहीं। इस बीच वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) की भी प्रतिक्रिया आई है और उन्हें नहीं लगता कि टेस्ट में ओपनिंग करने में स्मिथ को किसी भी तरह की समस्या आएगी। लारा का मानना है कि दाएं हाथ का यह बल्लेबाज नई गेंद का सामना करने का आदी है और उनकी तकनीक भी काफी अच्छी है।
डेविड वॉर्नर के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद इस बात कि काफी चर्चा हो रही थी कि उनकी जगह कौन लेगा। उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत के लिए कई दावेदार शामिल थे लेकिन बीच में स्टीव स्मिथ ने खुद ही ओपनिंग की इच्छा जताई और फिर वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड आया, तो स्मिथ के ओपनिंग करने की पुष्टि की गई। हालाँकि, उन्होंने इससे पहले कभी भी टेस्ट में ओपनिंग नहीं की है।
फॉक्स क्रिकेट के पॉडकास्ट द फॉलो ऑन पर बात करते हुए लारा ने कहा कि स्मिथ ने कई बार नई गेंद का सामना किया है और उन्हें पारी की शुरुआत करते हुए अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए। उन्होंने कहा,
मुझे पूरा यकीन है कि स्टीव स्मिथ की इस फैसले में भूमिका रही होगी और आप जानते हैं कि तीसरे या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए आपको मानसिक रूप से तैयार रहना होगा कि आप पहले ओवर में आउट हो सकते हो। इसलिए मैं इसे कोई समस्या नहीं मानता। मैं ऐसा नहीं मानता कि जैसे कोई छठे या सातवें नंबर का बल्लेबाज ओपनिंग कर रहा हो, जो गेंद के पुराने होने पर उसका सामना करने का आदी हो। इसलिए मुझे लगता है कि उनके पास तकनीक है। निश्चित रूप से उन्हें ऐसा करने की मानसिक शक्ति मिली है।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 17 जनवरी से होगी। पहला मुकाबला एडिलेड में खेला जायेगा।