ब्रायन लारा ने वियान मुल्डर को सुनाई खरी-खोटी, कहा - 400 रन के रिकॉर्ड के लिए क्यों नहीं की कोशिश?

South Africa v Australia - ICC World Test Championship Final 2025: Day Three - Source: Getty
बल्लेबाजी के दौरान वियान मुल्डर

Wiaan Mulder Reveals Chat with Brian Lara: दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसके पीछे बड़ी वजह उनका एक फैसला है, जो उन्होंने ब्रायन लारा के सम्मान में लिया था। बुलवायो में मुल्डर के पास लारा का टेस्ट में सबसे बड़ी पारी (400*) खेलने के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और 367 रन पर नाबाद रहते हुए पारी घोषित कर दी। इसी वजह से क्रिकेट जगत में चर्चा शुरू हो गई कि मुल्डर को इस रिकॉर्ड को तोड़ने का प्रयास करना चाहिए था या नहीं। वहीं ऑलराउंडर खिलाड़ी ने कहा था कि इस रिकॉर्ड के हकदार लारा ही हैं और अगर दोबारा मौका आया तो वह एक बार फिर से ऐसा ही करेंगे।

Ad

दरअसल, जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट में वियान मुल्डर ने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के पहले दिन ही दोहरा शतक जड़ दिया था और फिर लंच से पहले ही 350 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया था। सभी को लग रहा था कि उनका अगला टारगेट ब्रायन लारा का रिकॉर्ड होगा लेकिन मुल्डर ने दूसरे सत्र की शुरुआत से पहले ही पारी घोषित कर दी। मैच में काफी समय बाकी था और मुल्डर खुद ही कप्तान थे, ऐसे में उनके इस फैसले से क्रिकेट जगत दो भागों में विभाजित हो गया। कुछ का मानना था कि मुल्डर को लारा का रिकॉर्ड तोड़ना चाहिए था, वहीं कुछ ने उनके फैसले की तारीफ की।

ब्रायन लारा ने वियान मुल्डर को दी अगली बार रिकॉर्ड तोड़ने की सलाह

सुपरस्पोर्ट को वियान मुल्डर ने ब्रायन लारा के साथ हुई बातचीत के बारे में बताया और कहा,

"उन्होंने मुझसे कहा कि मैं अपनी विरासत खुद बना रहा हूं और मुझे ऐसा करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड टूटने के लिए होते हैं और उनकी इच्छा है कि अगर मैं फिर कभी उस स्थिति में आऊं, तो मैं उनसे ज़्यादा रन बनाऊं। उनकी तरफ से यह एक दिलचस्प नजरिया था, लेकिन मुझे अब भी लगता है कि मैंने सही किया और खेल का सम्मान करना मेरे लिए सबसे जरूरी है।"

बता दें कि वियान मुल्डर भले ही अपने फैसले को सही मान रहे हों लेकिन उनके हमवतन खिलाड़ी तबरेज शम्सी ने इस पर नाराजगी जाहिर की। वहीं ब्रायन लारा के साथ खेल चुके क्रिस गेल भी मुल्डर के रिकॉर्ड न तोड़ने के फैसले से खुश नहीं नजर आए और उन्होंने इसे एक बड़ी गलती बताया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications