फैंस की पंसदीदा टी20 लीग की वापसी हुई तय, अगले साल इस महीने में होगी लॉन्च! जानें कितनी टीमें लेंगी हिस्सा 

CLT20, CSK, MI
चैंपियंस लीग टी20 का फिर से होगा आगाज (Pc: IPL)

CLT20 Likely to Relaunch in September 2026: मौजूदा समय में ज्यादातर क्रिकेट फैंस टेस्ट और वनडे की जगह टी20 फॉर्मट को देखना पसंद करते हैं। यही वजह है कि टी20 लीग्स का विस्तार तेजी से हो रहा है। अलग-अलग देशों के क्रिकेट बोर्ड भी इससे मोटी कमाई कर रहे हैं। इसी बीच फैंस के लिए एक गुड न्यूज निकलकर सामने आई है। दरअसल, चैंपियंस लीग टी20 की फिर से शुरुआत होने वाली है। जानकारी के मुताबिक, CLT20 को अगले साल सितम्बर में फिर से लॉन्च किया जाएगा।

Ad

बता दें कि CLT20 को पहली बार 2008 में लॉन्च किया गया था और इसका पहला सीजन 2009 में खेला गया था। लेकिन 2015 में दर्शकों की संख्या और स्पॉन्सरशिप की कमी के चलते इसे बंद कर दिया गया था। आईसीसी अब इसे फिर से लॉन्च करने की तैयारी में है।

सितम्बर 2026 में फिर से होगी CLT20 की शुरुआत

दरअसल, 16 जुलाई को सिंगापुर में आईसीसी की वार्षिक आम बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता जय शाह ने की। इस बैठक में टेस्ट क्रिकेट को दो डिवीजनों में बांटने और टी20 वर्ल्ड कप में 32 टीमों तक बढ़ाने जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।

Ad

The Sydney Morning Herald की रिपोर्ट के मुताबिक मीटिंग में चैंपियंस लीग T20 की वापसी पर भी चर्चा हुई और अधिकांश सदस्य इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने के पक्ष में दिखे। योजना है कि यह टूर्नामेंट सितंबर 2026 में दोबारा शुरू किया जाएगा।

हालांकि, लीग के फॉर्मेट और संरचना की पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन पहले सामने आई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि इस नए टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा लेंगी, और इसका नाम बदलकर संभवतः वर्ल्ड क्लब चैम्पियनशिप रखा जाएगा।

एक सूत्र ने इस मामले की जानकरी देते हुए पीटीआई को बताया।,

"वर्ल्ड क्लब चैम्पियनशिप के फॉर्मेट, विंडो और शेड्यूल को लेकर चर्चा हुई। इसमें यूएई की इंटरनेशनल लीग T20, बिग बैश लीग, द हंड्रेड, SA20, MLC और कैरेबियन प्रीमियर लीग के CEO शामिल थे। पाकिस्तान को भी आमंत्रित किया गया था।"

वहीं आईपीएल और पाकिस्तान की टी20 लीग पीएसएल की टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगी। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों ही टीमों इस टूर्नामेंट को 2-2 बार जीनते में कामयाब रही हैं। 2014 में हुए फाइनल मैच में सीएसके ने केकेआर को हराकर ट्रॉफी जीती थी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications