Afghanistan vs South Africa : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का तीसरा मुकाबला अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए हैं। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के लिए उनके सलामी बल्लेबाज रेयान रिकेल्टन ने जबरदस्त शतकीय पारी खेली। उनके अलावा कप्तान टेम्बा बावुमा, एडेन मार्करम और रेसी वेन डर डुसेन ने भी शानदार अर्धशतक लगाया। इसी वजह से दक्षिण अफ्रीका की टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही। रेयान रिकेल्टन चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने।
इस मैच में इसके अलावा भी एक और बड़ा रिकॉर्ड बना। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार लेफ्ट ऑर्म रिस्ट स्पिनर और राइट ऑर्म रिस्ट स्पिनर ने एक साथ एक पारी में गेंदबाजी की। इससे पहले आज तक ऐसा नहीं हुआ था लेकिन इस मुकाबले में यह बड़ा रिकॉर्ड बन गया। अफगानिस्तान के पास नूर अहमद, मोहम्मद नबी और राशिद खान जैसे स्पिनर हैं और इसी वजह से यह रिकॉर्ड बना। हालांकि इसके बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने इस मुकाबले में 300 से ज्यादा रन बना दिए।
रेयान रिकेल्टन चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले पहले प्रोटियाज विकेटकीपर बने
दक्षिण अफ्रीका के लिए इस मैच में उनके विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन नहीं खेल रहे थे। इसके बावजूद टीम को उनकी कमी बहुत ज्यादा महसूस नहीं हुई। रेयान रिकेल्टन ने 106 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 103 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान टेम्बा बावुमा ने 76 गेंद पर 5 चौके की मदद से 58 रनों की पारी खेली। रेसी वेन डर डुसेन ने 46 गेंद पर 52 और एडेन मार्करम ने 36 गेंद पर 52 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसी वजह से टीम 315 रन बनाने में कामयाब रही।
गेंदबाजी में अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी सबसे सफल रहे। उन्होंने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 52 रन देकर 2 विकेट लिए। राशिद खान को एक भी विकेट नहीं मिला। अब देखने वाली बात होगी कि अफगानिस्तान के बल्लेबाज इस टोटल को चेज कर पाते हैं या नहीं। टीम के सामने काफी ज्यादा बड़ी चुनौती है।