Australian Team Predicted Playing 11 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जबरदस्त मुकाबला होने वाला है। दोनों ही टीमें दुबई के मैदान में एक दूसरे से टक्कर लेंगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया को लीग स्टेज के दौरान एक भी मैच में हार नहीं मिली थी। वैसे ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ एक ही पूरा मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उनके बाकी दो मैच तो बारिश की वजह से रद्द हो गए थे। इंग्लैंड के खिलाफ टीम ने काफी जबरदस्त बल्लेबाजी करके जीत हासिल की थी। हालांकि कंगारू टीम की असली चुनौती अब भारत के खिलाफ होने वाली है। वो पहली बार पाकिस्तान से बाहर दुबई में खेलेंगे जहां पर गेंदबाजों का बोलबाला रहने वाला है। ऐसे में जानते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
ऑस्ट्रेलिया को इस मैच से पहले ही बड़ा झटका लग गया है। उनके सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट चोटिल होकर बाहर हो गए हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि अब ट्रेविस हेड के साथ टीम के लिए ओपन कौन करेगा। कूपर कोनोली को स्क्वाड में शामिल किया गया है। हालांकि जेक फ्रेजर मैक्गर्क भारत के खिलाफ ओपन करते हुए नजर आ सकते हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर कप्तान स्टीव स्मिथ और चौथे नंबर पर मार्नस लैबुशेन खेलेंगे।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के मिडिल ऑर्डर में जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बेहतरीन खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। गेंदबाजी की अगर बात करें तो स्पेंसर जॉनसन, बेन ड्वारशुईस, नाथन एलिस प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। जबकि एडम जैम्पा स्पिन डिपार्टमेंट की कमान संभालेंगे।
भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
ट्रेविस हेड, जेक फ्रेजर मैक्गर्क, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, स्पेंसर जॉनसन, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस और एडम जैम्पा।
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही बेहतरीन टीमें हैं। दोनों ही टीमों के बीच की राइवलरी काफी तगड़ी रही है। ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में हराया था और उनका चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया था। ऐसे में अब टीम इंडिया उस हार का बदला जरूर लेना चाहेगी।