Australia vs South Africa Could Be 20 Over Match : ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला बारिश की वजह से अभी तक शुरु नहीं हो पाया है। रावलपिंडी में लगातार बारिश हो रही है इसी वजह से मैच में टॉस तक नहीं हो सका है। भारत के समयानुसार दोपहर 2:30 बजे मुकाबला शुरु होना था लेकिन अभी तक मैच स्टार्ट नहीं हुआ है। लगातार बारिश की वजह से ओवर्स में कटौती होनी भी शुरु हो गई है और अगर इसी तरह बारिश होती रही तो शायद मैच भी रद्द हो जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 20 ओवरों के मैच की संभावना
वहीं एक संभावना यह भी बन रही है कि 20 ओवरों का मैच दोनों देशों के बीच हो सकता है। खबरों के मुताबिक पाकिस्तान के समयानुसार शाम 7:32 बजे तक अगर मैच शुरु होता है तो फिर यह 20 ओवरों का मुकाबला होगा। अगर उसके बाद भी बारिश जारी रहती है तो फिर शायद मुकाबला रद्द ही हो जाए और दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल जाए।
इस मैच को जीतने वाली टीम लगभग सेमीफाइनल में जगह कर लेगी पक्की
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी उसकी जगह सेमीफाइनल में लगभग पक्की हो जाएगी। ऐसे में दोनों ही टीमें यही चाहती थीं कि आज का मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई जाए। हालांकि मुकाबला रद्द होने पर दोनों ही टीमों को एक-एक पॉइंट मिल जाएंगे। तब भी दोनों टीमों के सेमीफाइनल में जाने के चांस रहेंगे। बेहतर नेट रन रेट के कारण दक्षिण अफ्रीका (+2.140) पहले स्थान पर रहेगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया (+0.475) दूसरे पर। वहीं इंग्लैंड और अफगानिस्तान क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रहेगी।
यदि दक्षिण अफ्रीका अपना अगला मैच जीतता है, तो वह सेमीफाइनल स्पॉट सुरक्षित करने के लिए मजबूत स्थिति में होगा। इस बीच, ऑस्ट्रेलिया अभी भी दौड़ में रहेगा, हालांकि उन्हें अपनी अंतिम ग्रुप-स्टेज मैच जीतने की आवश्यकता हो सकती है ताकि उनकी जगह पूरी तरह पक्की हो सके।
आपको बता दें कि अभी तक केवल न्यूजीलैंड और भारत ने ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी से अभी तक बाहर हुई हैं।