'ICC के पैसे बर्बाद कर दिए',AUS vs SA मैच रद्द होने पर भड़के मोहम्मद कैफ, पाकिस्तान को लगाई लताड़

Australia v South Africa - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Australia v South Africa - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Mohammed Kaif Slams PCB : चैंपियंस ट्रॉफी में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। रावलपिंडी में काफी ज्यादा बरसात हुई और इसी वजह से टॉस तक नहीं हो पाया। वहीं इस मुकाबले के रद्द होने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को जमकर लताड़ लगाई गई है। मोहम्मद कैफ का मानना है कि रावलपिंडी स्टेडियम में ड्रेनेज की सही व्यवस्था नहीं थी और स्टेडियम को भी पूरा कवर नहीं किया गया, जिससे मैदान काफी गीला हो गया। कैफ के मुताबिक अगर बारिश रुक भी जाती तब भी मैदान गीला होने की वजह से मुकाबला नहीं हो पाता।

Ad

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले का इंतजार हर एक फैन को था। इसकी वजह यह है कि जब भी इन दोनों टीमों के बीच कोई मुकाबला होता है तो फिर वो काफी धमाकेदार होता है। मैच आखिर तक जाता है और फैंस को जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलता है। हालांकि बारिश की वजह से मुकाबला रद्द हो गया और इसी वजह से दुनिया भर के फैंस को काफी ज्यादा मायूस होना पड़ा।

मोहम्मद कैफ ने पीसीबी पर उठाया सवाल

वहीं मोहम्मद कैफ का मानना है कि स्टेडियम को पूरी तरह से कवर नहीं किया गया और पीसीबी ने आईसीसी के पैसों का सही उपयोग नहीं किया। कैफ ने एक ट्वीट करते हुए कहा,

यह काफी शर्मनाक है कि रावलपिंडी के ग्राउंड को पूरी तरह से कवर नहीं किया गया है। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का मैच इतना अहम था लेकिन इस इश्यू की तरफ किसी ने ध्यान ही नहीं दिया। क्या मेजबान देश ने आईसीसी के पैसे का सही तरह से उपयोग किया है?

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच अगर यह मुकाबला रद्द नहीं होता तो जो भी टीम जीत हासिल करती वो लगभग सेमीफाइनल में जगह बना लेती। अब इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला क्वार्टरफाइनल की तरह हो गया है। इस मैच में जिस भी टीम को हार मिलेगी वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। वहीं इंग्लैंड के सेमीफाइनल में जाने का रास्ता आज का मैच रद्द होने की वजह से खुल गया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications