Champions Trophy मामले में बड़ा अपडेट, हाइब्रिड मॉडल नहीं हुआ फाइनल! कब तक हो सकता है आखिरी फैसला

Previews - ICC Champions Trophy Final - Source: Getty
Previews - ICC Champions Trophy Final - Source: Getty

Champions Trophy Saga: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चल रहा विवाद अभी तक खत्म नहीं हुआ है। पिछले दिनों मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि पीसीबी टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत करवाने के लिए मान गया है। लेकिन News 18 की रिपोर्ट की मानें, तो अभी इसे लेकर कोई समझौता नहीं हुआ है। बता दें कि समझौता होने के बाद ही टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के अपने मैच पाकिस्तान की जगह न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने की अनुमति मिलेगी।

बता दें कि टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। बीसीसीआई ने पहले ही कह दिया था कि वो सुरक्षा कारणों के चलते अपनी टीम को पाकिस्तान के दौरे पर नहीं भेजेगा। इसी के साथ बोर्ड ने आईसीसी के सामने प्रस्ताव रखा था कि टूर्नामेंट के आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत करवाया जाए।

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ी जानकारी आई सामने

नाम न बताने की शर्त पर सूत्रों ने एएफपी को बताया कि पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल पर सहमति जताई है, लेकिन केवल इस शर्त पर कि 2027 तक भारत में होने वाले प्रत्येक आईसीसी टूर्नामेंट का भी हाइब्रिड मॉडल के तहत होना चाहिए, ताकि पाकिस्तान अपने मैच भारत की बजाय न्यूट्रल वेन्यू पर खेले।

हाइब्रिड मॉडल के तहत, पाकिस्तान ग्रुप मैचों की मेजबानी करेगा लेकिन भारत के साथ उसका हाई-प्रोफाइल मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला दुबई या लाहौर में से कहां आयोजित होगा, यह भी टीम इंडिया पर निर्भर करेगा। भारतीय टीम अगर फाइनल में क्वालीफाई करती है, तो मैच दुबई में खेला जाएगा, वही अगर मेन इन ब्लू क्वालीफाई करने में विफल रहती है तो मुकाबला लाहौर में होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी इन दिनों दुबई में ही हैं और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप में व्यस्त हैं। इस विवाद के सुलझने के बाद आईसीसी टूर्नामेंट के आधिकारिक शेड्यूल की घोषणा करेगी।

गौरतलब हो कि भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंट में ही एक-दूसरे से मुकाबला करती है। 2008 के बाद से टीम इंडिया ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। पाकिस्तान पिछले साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए जरूर भारत पहुंची थी, जिसके उसका प्रदर्शन शर्मनाक रहा था।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications