चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खास वीडियो आया सामने, रोहित और विराट समेत ये खिलाड़ी आए नजर 

Photo Credit: X@StarSportsIndia snapshots
Photo Credit: X@StarSportsIndia snapshots

Champions Trophy Promo: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है, जिसकी तैयारियों में पीसीबी पिछले लम्बे समय से जुटा हुआ है। इस मेगा इवेंट का आधिकारिक शेड्यूल अभी तक ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि, टूर्नामेंट के अगले साल फरवरी और मार्च के बीच में होने की उम्मीद है। इसी बीच स्टार स्पोर्ट्स ने सोमवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का प्रोमो जारी किया, जिसमें कई प्रमुख खिलाड़ी नजर आ रहे हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का प्रोमो आया सामने

स्टार स्पोर्ट्स ने सोमवार को सोशल मीडिया पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर खास वीडियो शेयर किया। इस प्रोमो में विराट कोहली, रोहित शर्मा के अलावा शाहीन अफरीदी, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, सूर्यकुमार यादव और हेनरिक क्लासेन जैसे खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। प्रोमो को देखने के बाद फैंस के उत्साह में इजाफा होना पक्का है।

वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, '2025 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी के साथ दिल की धड़कन बढ़ाने वाले क्रिकेट एक्शन के लिए तैयार हो जाइए। कौन जीतेगा यह ट्रॉफी?'

आप भी देखें यह वीडियो:

प्रोमो पर फैंस के भी रिएक्शंस सामने आ रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'रोहित शर्मा के कुशल नेतृत्व में भारत जीतेगा।' एक दूसरे फैन ने लिखा, 'स्टार स्पोर्ट्स आपने दिल खुश कर दिया अब मुझे लगता है CT 2025 का जल्दी ही बड़ा अपडेट आएगा।'

गौरतलब हो कि चैंपियंस ट्रॉफी का पिछला एडिशन 2017 में इंग्लैंड में खेला गया था और फाइनल मुकाबले में भारत को मात देकर पाकिस्तान ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। इस बार पाकिस्तान की टीम खिताब बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। हालांकि, ये उसके लिए इतना आसान नहीं होगा क्योंकि 7 और टीमें इस रेस में शामिल होंगी।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल की जल्द हो सकती है घोषणा

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने टीम को पाकिस्तान के दौरे पर नहीं भेजने का फैसला लिया था। बीसीसीआई चाहता था कि टीम इंडिया के मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित हों। हालांकि, शुरुआत में पीसीबी इसके खिलाफ था, लेकिन अब वह सहमत हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके लिए पीसीबी ने आईसीसी के सामने कुछ शर्तें पर रखी हैं। असली तस्वीर आईसीसी की आधिकारिक घोषणा के बाद ही साफ होगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications