Fan arrested in Lahore Stadium for having Indian Flag : पाकिस्तान की मेजबानी में इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले पाकिस्तान और दुबई में खेले जा रहे हैं। टीम इंडिया के जितने भी मैच हैं वो सब दुबई में हो रहे हैं। मेजबान पाकिस्तान की टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और इसके लिए उनकी काफी आलोचना हो रही है। इसी बीच एक वायरल वीडियो ने उनकी और फजीहत करा दी है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि एक पाकिस्तानी फैन ने ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच के दौरान भारत का झंडा लहराया और इसी वजह से सुरक्षा बलों ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
भारत का झंडा लहराने पर फैन को किया गया गिरफ्तार?
दरअसल सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसको लेकर यही कहा जा रहा है कि यह इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले का है जो लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जबरदस्त जीत हासिल की थी। वहीं जो वीडियो सामने आया है उसमें आप देख सकते हैं कि दो सुरक्षाबल आकर एक शख्स को उठाकर मैदान से बाहर लेकर जाते हैं। इस दौरान भारतीय झंडा भी उनके हाथ में देखा जा सकता है। इस बात की पुष्टि तो नहीं हो पाई है कि यह भारत का झंडा लहराने पर उस शख्स को अरेस्ट किया गया या फिर यह लाहौर स्टेडियम का ही माजरा है लेकिन सोशल मीडिया पर इसी तरह के दावे किए जा रहे हैं। आप भी देखिए यह वीडियो।
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते पिछले कई सालों से सामान्य नहीं रहे हैं और इसका असर क्रिकेट पर भी देखने को मिला है। दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं होती है और ना ही भारतीय टीम सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान का दौरा करती है। इस बार भी भले ही चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है लेकिन टीम इंडिया वहां पर नहीं गई है। ऐसे में भारत के मुकाबले दुबई में खेले जा रहे हैं। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है लेकिन मेजबान पाकिस्तान की टीम बाहर हो गई है।