Gautam Gambhir Historic Feat : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टाइटल भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया और तीसरी बार खिताब अपने नाम किया। इस तरह भारतीय टीम ने तीसरी बार टाइटल अपने नाम किया है। भारत अब चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है। आज तक किसी भी टीम ने दो से ज्यादा बार खिताब नहीं जीता है।
गौतम गंभीर कोच और प्लेयर के तौर पर आईसीसी टाइटल जीतने वाले दूसरे भारतीय बने
टीम इंडिया की इस जीत के साथ ही कोच गौतम गंभीर ने भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। गौतम गंभीर अब दूसरे भारतीय बन गए हैं जिन्होंने एक कोच और खिलाड़ी के तौर पर आईसीसी का टाइटल अपने नाम किया है। गौतम गंभीर ने सबसे पहले 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल जीता था। उन्होंने फाइनल मुकाबले में जबरदस्त पारी खेली थी। इसके बाद 2011 में भी वर्ल्ड कप विनिंग टीम का वो हिस्सा रहे थे। उस वक्त भी उन्होंने भारत के लिए फाइनल मैच में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। इसके बाद अब टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर भी गौतम गंभीर ने आईसीसी का टाइटल अपने नाम कर लिया है। इस तरह गंभीर आईसीसी का टाइटल कोच और प्लेयर के तौर पर जीतने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। इससे पहले राहुल द्रविड़ ने 2002 में एक प्लेयर के तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल जीता था और बाद में अपनी कोचिंग में भारत को 2024 का टी20 वर्ल्ड कप जिताया।
फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने इस टारगेट को 49 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम इंडिया ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल जीता है। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 83 गेंद पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 76 रनों की पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने 62 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 48 रनों की पारी खेली। हार्दिक पांड्या ने 18 गेंद पर 18 रन बनाए। वहीं केएल राहुल ने 33 गेंद पर नाबाद 34 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। गेंदबाजी में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने कमाल किया था।