Champions Trophy 2025 : ऋषभ पंत को क्यों नहीं मिल रहा टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका, गौतम गंभीर ने बताया बड़ा कारण

Net Sessions - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में अभी तक मौका नहीं मिला है

Gautam Gambhir On KL Rahul vs Rishabh Pant : टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। भारत ने दुबई में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया और इसके साथ ही एक और बार फाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार जीत तो हासिल कर रही है लेकिन एक सवाल लगातार फैंस के जेहन में बना रहता है। वह सवाल यह है कि ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में मौके क्यों नहीं मिल रहे और केएल राहुल को लगातार क्यों खिलाया जा रहा है।

Ad

अगर हम चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो ऋषभ पंत को अभी तक एक भी मैच में मौका नहीं मिला है। भारत ने सेमीफाइनल समेत कुल चार मुकाबले खेले हैं और इन चारों ही मैचों में केएल राहुल को ही खिलाया गया है। केएल राहुल की अगर बात करें तो उनका प्रदर्शन अभी तक उतना अच्छा नहीं रहा है। केवल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में ही उन्होंने 42 रनों की पारी खेली। हालांकि बाकी मैचों में केएल राहुल उतना स्कोर नहीं कर पाए थे।

गौतम गंभीर ने ऋषभ पंत को ना खिलाने को लेकर दिया बड़ा जवाब

केएल राहुल के लगातार फ्लॉप परफॉर्मेंस और कीपिंग में साधारण प्रदर्शन के बावजूद ऋषभ पंत को नहीं खिलाया जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए। उनसे इस दौरान ऋषभ पंत को लेकर सवाल पूछा गया। गौतम गंभीर से पूछा गया कि ऋषभ पंत की बजाय केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में लगातार मौके मिल रहे हैं। इसके लिए काफी आलोचना हो रही है। इसके जवाब में गौतम गंभीर ने कहा कि केएल राहुल का औसत वनडे में 50 के ऊपर है। मैं इससे आगे और कुछ नहीं कहना चाहुंगा।

आपको बता दें कि इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 49.3 ओवर में 264 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने इस टारगेट को 48.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारतीय टीम के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 84 रनों की पारी खेली।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications