Champions Trophy 2025 Semifinal abandoned rule: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल का समय आ चुका है और अब यह टूर्नामेंट केवल तीन मैच के बाद समाप्त होने वाला है। अगर सबकुछ सही रहा तो 9 मार्च को टूर्नामेंट का चैंपियन सामने आ जाएगा। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल दुबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तो वहीं दूसरा लाहौर में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाना है। दुबई में तो अब तक मौसम काफी बेहतरीन रहा है और यहां किसी भी तरह की परेशानी देखने को नहीं मिली है। हालांकि, पाकिस्तान में बारिश ने जरूर परेशानी खड़ी की है। बारिश के चलते ग्रुप स्टेज में कुछ मैच रद्द भी करने पड़े थे। इनमें बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच के मुकाबले में टॉस भी नहीं हो पाया।
इसको देखते हुए ही फैंस के मन में यह सवाल चल रहा होगा कि अगर किसी सेमीफाइनल मैच में बारिश ने प्रभाव डाला और मैच नहीं हो सका तो फिर क्या होगा? आईसीसी ने इसके लिए पहले से तैयारी कर रखी है। दोनों सेमीफाइनल के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है। अगर सेमीफाइनल बारिश या किसी अन्य कारण से नहीं खेला जा सका तो रिजर्व डे में मैच को पूरा कराने की कोशिश की जाएगी। मान लीजिए कि सेमीफाइनल वाले दिन और उसके बाद रिजर्व डे पर भी मैच को पूरा नहीं कराया जा सका तो ऐसी स्थिति में किस टीम को फाइनल का टिकट मिलेगा?
इस बारे में भी आईसीसी का नियम साफ है। अगर किन्हीं कारणों से सेमीफाइनल मैच को पूरा नहीं कराया जा सका तो जिस भी टीम ने ग्रुप स्टेज में अपने ग्रुप को टॉप किया होगा उसे फाइनल का टिकट मिलेगा। उदाहरण के हिसाब से अगर देखें तो अगर दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला सेमीफाइनल किसी कारण से रद्द हुआ तो न्यूजीलैंड को सीधे बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा और दक्षिण अफ्रीका फाइनल में पहुंच जाएगी। इसी तरह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच के सेमीफाइनल में अगर मैच रद्द हुआ तो भारत को फाइनल का टिकट मिलेगा क्योंकि भारत ने भी अपना ग्रुप टॉप किया है। हालांकि, क्रिकेट फैंस उम्मीद करेंगे कि बारिश इन मैचों से दूर ही रहे।