IND vs NZ Star and Flop Indian Players: भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज की समाप्ति शानदार तरीके से की है। केवल 249 रन बनाने के बावजूद उन्होंने अपने आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन से हरा दिया। भारत के लिए यह जीत काफी शानदार रही क्योंकि उनके गेंदबाजों ने उन्हें यह जीत दिलाई है। खासतौर से भारतीय स्पिनर्स ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को पूरी तरह से बांधकर रख दिया था। इस मैच में भारत का टॉप ऑर्डर फेल हो गया था और पावरप्ले में ही शुभमन गिल, रोहित शर्मा और विराट कोहली तीनों आउट हो गए थे। इसके बावजूद भारत की पारी को अन्य बल्लेबाजों ने काफी अच्छे से संभाला और एक ऐसे स्कोर तक लेकर गए जहां भारतीय टीम के पास लड़ाई करने का मौका था। आइए जानते हैं इस मैच में स्टार रहने वाले दो खिलाड़ियों के साथ ही एक फ्लॉप खिलाड़ी के बारे में।
#3 स्टार- वरुण चक्रवर्ती
चैंपियंस ट्रॉफी में अपना डेब्यू करते हुए वरुण चक्रवर्ती ने एक यादगार प्रदर्शन किया। उन्होंने मैच के बाद बताया था कि इस मैच में खेलने को लेकर वह थोड़ा नर्वस महसूस कर रहे थे लेकिन उनके प्रदर्शन से ऐसा बिल्कुल नहीं लगा। चक्रवर्ती को पढ़ना कीवी बल्लेबाजों के लिए बहुत कठिन साबित हुआ और एक के बाद एक उन्होंने पांच विकेट चटका दिए। चक्रवर्ती की गेंदबाजी ने भारतीय टीम को सेमीफाइनल से पहले आत्मविश्वास दिलाया होगा। लगातार अपनी लाइन और लेंथ में बदलाव करने वाले चक्रवर्ती ने कीवी बल्लेबाजों को जमकर नचाया।
#2 फ्लॉप- केएल राहुल
शुरुआत में ही तीन विकेट गिर जाने के बावजूद राहुल को पांच नंबर पर बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजा गया। ऐसे में यह समझ पाना बड़ा मुश्किल है कि टीम में उनका वास्तविक रोल क्या है। हालांकि राहुल ने 23 रनों की पारी खेली और कुछ अच्छे शॉट भी लगाए लेकिन फिर भी वह पूरी तरह कंट्रोल में नहीं दिखे।
राहुल की सबसे बड़ी कमी विकेट के पीछे दिखाई दी जहां उन्होंने कैच के कुछ मौके गंवाए। इस बात पर डिबेट हो सकता है कि वो मौके काफी कठिन थे लेकिन फिर भी इस लेवल पर अच्छे की उम्मीद की जाती है। विकेटकीपिंग को लेकर राहुल लगातार आलोचकों के निशाने पर हैं।
#1 स्टार- श्रेयस अय्यर
वनडे क्रिकेट में फिलहाल भारत के पास श्रेयस अय्यर जैसा कोई बल्लेबाज नहीं है जो इतनी निरंतरता के साथ बल्लेबाजी कर रहा हो। तीन विकेट जल्दी गिर जाने के बाद पारी को संभालने की जरूरत थी। ऐसे में अय्यर ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर एक साझेदारी की। अय्यर शुरुआत में काफी धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन उन्हें पता था कि एक बार सेट हो गए तो वह कभी भी बड़े शॉट लगा सकते हैं। उन्होंने ऐसा ही किया। सेट होने के बाद उन्होंने ढीली गेंदों पर बाउंड्री भी निकाली। उनकी बेहतरीन पारी की बदौलत ही भारत 249 के स्कोर तक पहुंचा था।