IND vs NZ Final Champions Trophy 2025 Live Telecast Streaming: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हुई थी और अब यह टूर्नामेंट खत्म होने से सिर्फ एक मैच दूर खड़ा है। इसका फाइनल दुबई में रविवार, 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने फाइनल में जगह बनाई थी, जबकि न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को मात देकर खिताबी मैच में अपना स्थान पक्का किया था। अब इन दोनों टीमों के बीच खिताब के लिए टक्कर देखने को मिलेगी। इनके बीच ग्रुप स्टेज में भी मैच हुआ था लेकिन उसमें टीम इंडिया ने बाजी मारी थी। लेकिन न्यूजीलैंड को हल्के में नहीं लिया जा सकता है, क्योंकि उसका मौजूदा टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन रहा है और सभी विभाग में टीम इंडिया को टक्कर देने का माद्दा रखती है।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले मैच के लिए काफी ज्यादा हाइप है और हर कोई इस मैच को लेकर उत्साहित है। भारत-न्यूजीलैंड लंबे समय बाद सीमित ओवरों के आईसीसी इवेंट के फाइनल में एक-दूसरे से टकराएंगी, इनके बीच 25 साल पहले आईसीसी नाकआउट में फाइनल हुआ था, जिसमें न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की थी। ऐसे में भारत उस हार का बदला लेना चाहेगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली फाइनल को देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस स्टेडियम जाएंगे लेकिन काफी ज्यादा लोग घर पर ही मुकाबले का लुत्फ़ लेते नजर आएंगे। ऐसे में हम आपको इस खिताबी मैच के लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
IND vs NZ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल कब और कहां होगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च को दुबई में होगा। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे होगी, जबकि टॉस आधा घंटे पहले यानी दोपहर 2 बजे होगा।
IND vs NZ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग कहां होगी ?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसका प्रसारण अलग-अलग चैनल पर क्षेत्रीय भाषाओँ में होगा। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग JioHostar पर होगी। हालांकि, फैंस को अपनी जेब ढीली करनी होगी, क्योंकि सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है।