Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया है। भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को एकतरफा हरा दिया। टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही पॉइंट्स टेबल में अपना खाता भी खोल लिया है। हालांकि भारत के सामने असली चुनौती अब आने वाली है। भारतीय टीम को अब पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलना है जो शायद इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला है। हर किसी की निगाह इस मुकाबले पर टिकी हुई है।
भारतीय टीम भले ही अपना पहला मुकाबला जीत चुकी है और पाकिस्तान की टीम अपना पहला मैच हार चुकी है। लेकिन भारत और पाकिस्तान का मुकाबला पूरी तरह से अलग होगा। इससे कुछ भी फर्क नहीं पड़ता है कि किस टीम को पहले जीत मिली है और किसे हार मिली है। जब दोनों टीमे मैदान में उतरेंगी तो फिर मुकाबला एकदम बराबरी का होगा। कोई भी टीम किसी से कम नहीं होगी। दोनों ही टीमों के पास कई सारे बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं। इसी वजह से काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
इस मुकाबले को लेकर दोनों ही देशों के फैंस का उत्साह चरम पर है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आप इस मैच को कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं।
IND vs PAK के बीच मुकाबले की लाइव टेलीकास्ट कब, कहां और कैसे देखें?
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कब होगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला रविवार, 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा।
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कितने बजे से शुरु होगा?
इंडिया और पाकिस्तान के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरु होगा।
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को टीवी पर कहां देखें?
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का लुत्फ अगर आप टीवी पर उठाना चाहते हैं तो फिर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स पर इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा।
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को मोबाइल पर कहां देखें?
अगर आप टीवी की बजाय मोबाइल पर ही इस मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो फिर जियोहॉटस्टार ऐप पर मैचों को देखा जा सकता है।