Indian flag raised In Karachi Stadium : चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच कई सारे विवाद देखने को मिले थे। टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी लेकिन भारत ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए वहां पर जाकर खेलने से इंकार कर दिया था। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल के तहत करना पड़ा और टीम इंडिया अपने मैच दुबई में खेलेगी। वहीं इस बात से गुस्साए पाकिस्तान ने चैंपिंयस ट्रॉफी में सभी देशों का झंडा अपने यहां लगाया था लेकिन भारत का नहीं लगाया था। इसको लेकर काफी विवाद हुआ था जिस पर अब पीसीबी अपनी गलती सुधार ली है।
दरअसल जब कोई आईसीसी का बड़ा टूर्नामेंट होता है तो फिर उस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों के झंडे मेजबान देश अपने यहां लगाता है। हालांकि पाकिस्तान ने भारत का झंडा अपने स्टेडियम में नहीं लगाया था। पीसीबी का कहना था कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आने वाली है और इसी वजह से उन्होंने भारतीय झंडा यहां पर नहीं लगाया। पीसीबी के मुताबिक केवल उन्हीं देशों का झंडा उन्होंने लगाया है जो पाकिस्तान में आकर खेलने वाले हैं। एक बयान में कहा गया था कि लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और कराची के नेशनल स्टेडियम में केवल उन्हीं देशों का झंडा लगाया गया है जिनकी टीमें इस मैदान में खेलने वाली हैं।
विवाद के बाद कराची में लगाया गया भारत का झंडा
पाकिस्तान की इस हरकत को लेकर काफी विवाद देखने को मिला था। उनकी काफी आलोचना की गई थी कि उन्होंने भारत का झंडा अपने यहां नहीं लगाया है। अब इस विवाद के बाद पाकिस्तान ने अपनी गलती मान ली है और उन्होंने कराची में भारत का भी झंडा लहरा दिया है। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है। सभी देशों के झंडे के साथ भारत का तिरंगा भी पाकिस्तान में लगाया गया है।
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। उससे पहले पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी और भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान का आगाज करेगी।