चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से इंग्लैंड के बाहर होने के बाद फूट-फूटकर रोए जो रुट? वीडियो हुआ वायरल; जानें पूरा सच 

Afghanistan v England - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Afghanistan v England - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Joe Root Cry Fact Check: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 26 फरवरी का दिन इंग्लैंड के लिए निराशाजनक रहा, क्योंकि उसे अपने दूसरे ग्रुप मैच में हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। इंग्लैंड का अभी एक मैच शेष है लेकिन अब वह सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएगा। बीते दिन लाहौर में खेले गए मैच में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रन से हराकर सभी को चौंका दिया, क्योंकि इस हाई स्कोरिंग मैच में एकसमय इंग्लैंड की जीत पक्की लग रही थी लेकिन आखिरी कम ओवरों में बाजी पलट गई। इस करो या मरो वाले मैच में अफगानिस्तान ने इब्राहिम जादरान के 177 रनों की बदौलत 325/7 का स्कोर खड़ा किया, जवाब में इंग्लैंड जो रुट की 120 रनों की पारी के बावजूद 317 रन ही बना पाया और 8 रन से मैच हार गया।

Ad

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के आखिरी पलों में जो रुट आउट होने के बाद कप्तान जोस बटलर के साथ ड्रेसिंग रूम में बैठे नजर आए और काफी उदास दिखे। वहीं इसी दौरान का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है और दावा किया जा रहा है कि रुट अपनी टीम की हार के बाद फूट-फूटकर रो रहे थे। हालांकि, अब हम आपको इसकी सच्चाई से रूबरू करवाने जा रहे हैं।

जो रुट को लेकर रोने वाला दावा है फेक

आपको बता दें कि जो रुट को लेकर इंग्लैंड की हार के बाद रोने वाला दावा एकदम फेक है। दरअसल, रुट जब आउट हुए तो इसके बाद वह ड्रेसिंग रूम में कप्तान जोस बटलर के साथ बैठे हुए थे। वहीं आखिरी ओवर में जब इंग्लैंड की पारी समाप्त हुई और टीम मैच हार गई तो उनके चेहरे पर निराशा जरूर थी लेकिन वह रो नहीं रहे थे। आप खुद वीडियो देख सच जान सकते हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि रुट ने इंग्लैंड की हार के बाद सिर झुकाकर निराशा जाहिर कर रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं लगा कि वह रो रहे हैं। उन्होंने तुरंत अपने साथी खिलाड़ियों से अच्छे से हाथ भी मिलाया। बता दें कि रुट की वनडे में खासतौर पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ही इंग्लैंड टीम में वापसी हुई और उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications