KL Rahul Statement on Team India Playing 11: वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा ले रही है, जिसमें टीम का प्रदर्शन काफी जोरदार रहा है। भारत ने अब तक खेले अपने दोनों मैचों में जीत हासिल की है और सेमीफाइनल में भी जगह पक्की कर ली है। भारतीय टीम अपना आखिरी ग्रुप मैच अब न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। इस मुकाबले से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल ने भारत की प्लेइंग 11 में बदलाव को लेकर पूछे गए सवाल पर बड़ी प्रतिक्रिया दी।
केएल राहुल ने प्लेइंग 11 में बदलाव को लेकर दी अहम जानकारी
बता दें कि भारत ने बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैचों में आसानी से जीत हासिल कर ली थी और इस दौरान दोनों मुकाबलों में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 सेम थी। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले आगामी मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कुछ खिलाड़ियों को आजमाने के इरादे से मौका मिल सकता है।
इस चीज को लेकर जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने जवाब में कहा,
"सेमीफाइनल मुकाबले से पहले अलग-अलग खिलाड़ियों को आजमाने का प्रलोभन है, लेकिन मुझे यकीन कि ऐसा नहीं होगा। सेमीफाइनल मैच अब ज्यादा दूर नही है, ऐसे में आप चाहेंगे कि खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा समय मिले। ऐसा मेरा मानना है, लेकिन चीजें बदल सकती हैं क्योंकि मैं लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा नहीं हूं।"
इसी के साथ केएल राहुल ने एक स्पॉट के लिए ऋषभ पंत की वजह से मिल रहे दबाव पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, 'हां, दबाव रहता है, लेकिन मैं उनके साथ प्रतिस्पर्धा करने या उनकी तरह खेलने की कोशिश नहीं कर रहा हूं और मुझे यकीन है कि जब उन्हें मौका मिलेगा, तो वह भी इसी तरह सोचेंगे।'
बता दें कि केएल राहुल टूर्नामेंट में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं और पंत को बेंच पर बैठना पड़ रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में राहुल ने 41* रन की अहम पारी खेली थी। पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी।