Mystery Girl Payal Dhare: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया, जिसके चलते भारत फाइनल में प्रवेश कर चुका है। कोई भी मैच हो, भारतीय क्रिकेटर्स के अलावा कई लोगों के बारे में मैच के बाद खूब चर्चा होती है। कभी किसी क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड चर्चा में आ जाती है, तो कभी कोई हसीना मिस्ट्री गर्ल बन जाती है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच के दौरान, कैमरामैन ने एक खूबसूरत सी लड़की को कैमरे में कैद कर लिया। कुछ ही मिनटों में इस खूबसूरत हसीना की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी और फैंस मैच के बीच में ट्वीट करके एक-दूसरे से पूछ रहे थे कि मिस्ट्री गर्ल कौन है। इस हसीना की खूबसूरती की भी खूब चर्चा हुई। तो हम आपको बताते हैं कि यह मिस्ट्री गर्ल कौन है, और इनके बारे में सब कुछ।
सेमीफाइनल मैच के दौरान वायरल हुई यह मिस्ट्री गर्ल
सेमीफाइनल मैच के दौरान, कई बार कैमरा इस लड़की के ऊपर गया। वायरल तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि यह लड़की मैच को अपने कैमरे में कैद कर रही होती है, तभी कैमरामैन उनकी तस्वीर और वीडियो ले लेता है। आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बैठकर देख रही यह लड़की पायल है।
पायल सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं, और अक्सर उनकी खूबसूरती के बारे में चर्चा होती रहती है। उनका एक गेमिंग यूट्यूब चैनल भी है, जो "पायल गेमिंग" नाम से है। उनके चैनल पर 4 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं। पायल इंस्टाग्राम पर भी काफी फेमस हैं, और उनके इंस्टाग्राम पर करीब 3.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
( फैन ने पायल गेमिंग की तस्वीर शेयर कर लिखा कि बाकी सब ठीक है लेकिन ये वायरल गर्ल कौन है जिसे कैमरामैन इतना जूम करके दिखा रहा है, अब भारत कप लेकर ही रहेगा)
पायल गेमिंग के नाम से फेमस मिस्ट्री गर्ल का नाम पायल धारे है। पायल धरे फैशन सेंस में भी काफी माहिर हैं, और उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तमाम तस्वीरें पोस्ट की हैं जो उनके फैशन सेंस और ड्रेसिंग सेंस को बयां करती हैं।
( फैन ने पायल की तस्वीर पर कमेंट कर लिखा कि वो सब तो ठीक है पर ये है कौन)
(पायल गेमिंग की तस्वीर पर फैन ने पोस्ट कर कैमरा मैन को थैंक्यू कहा)
रोहित शर्मा और रितिक सजदेह के साथ पायल धरे की तस्वीर
पायल धरे के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा के साथ की तस्वीर भी मौजूद है। आपको बता दें कि रोहित शर्मा और पायल धरे की यह तस्वीर आईपीएल 2024 के दौरान की है। रोहित शर्मा के अलावा, रितिका सजदेह के साथ भी पायल की तस्वीर है। पायल धरे क्रिकेट की काफी शौकीन हैं, और उनकी इंडियन जर्सी और स्टेडियम के दौरान की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर मौजूद हैं।