विराट कोहली या स्टीव स्मिथ: 170 वनडे मैचों में किसका पलड़ा भारी; जानें दोनों के आंकड़े 

स्टीव स्मिथ और विराट कोहली (Photo Credit_Getty)
स्टीव स्मिथ और विराट कोहली (Photo Credit_Getty)

Virat Kohli vs Steve Smith: वर्ल्ड क्रिकेट में पिछले करीब एक दशक से भी ज्यादा वक्त से फैब फोर की चर्चा हमेशा लगी रहती है। फैब फोर यानी विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट। ये वो 4 बड़े बल्लेबाज रहे हैं। जिन्होंने पिछले कई साल तक वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से लोहा मनवाया है। लेकिन इनमें से अब एक ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। ये और कोई नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार हो चुके स्टीव स्मिथ हैं।

Ad

जी हां... इस कंगारू दिग्गज बल्लेबाज ने मंगलवार को भारत के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मैच के बाद अगले ही दिन यानी बुधवार को उन्होंने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। अब फैब फोर में से एक ने वनडे से साथ छोड़ दिया है।

विराट कोहली के साथ स्टीव स्मिथ के 170 वनडे मैच के बाद आंकड़े

स्टीव स्मिथ ने अपने वनडे करियर में कुल 170 मैच खेले। उन्होंने 2010 में डेब्यू किया और करीब 15 साल तक वनडे में अपनी टीम को सेवाएं देते रहे। स्मिथ की हमेशा ही भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ तुलना होती रही है। दोनों ही बल्लेबाज एक जैसे साबित हुए हैं। लेकिन चलिए आपको बताते हैं स्मिथ की तरह विराट के 170 वनडे मैच के बाद कैसा था वनडे रिकॉर्ड।

Ad

विराट कोहली का 170 वनडे मैच के बाद कैसा रहा था करियर

भारतीय क्रिकेट टीम की रन मशीन विराट कोहली अपने वनडे करियर में हाल ही में 300 मैच पूरे कर चुके हैं। उन्होंने अब तक इस फॉर्मेट में 301 मैच खेले हैं। लेकिन बात जब उनके 170 वनडे मैचों के आंकड़ों की करें तो इसमें कोहली ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। किंग कोहली ने 170 वनडे मैच में 162 पारियों में 51.83 की औसत से 7204 रन बनाए थे। इस दौरान कोहली ने 25 शतक के साथ ही 36 अर्धशतक जड़े थे।

स्टीव स्मिथ का वनडे करियर

ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार रहे स्टीव स्मिथ के वनडे करियर पर नजर डाले तो उन्होंने 170 वनडे मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 154 पारियां खेली। स्मिथ ने 43.28 की औसत से 5800 रन बनाए। इस कंगारू दिग्गज बल्लेबाज ने इस दौरान 12 शतक और 35 अर्धशतक जड़े।

आंकड़ों से साफ होता है कि स्मिथ, कोहली के आगे कहीं नहीं ठहरते हैं। रनों में भी बड़ा मार्जिन है तो साथ ही शतकों में लगभग आधे से ज्यादा का अंतर रहा है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications