New Zealand Strongest Playing XI : चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। सभी टीमें इस वक्त अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। न्यूजीलैंड की टीम भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्रबल दावेदार है। इस टीम ने अभी तक आईसीसी टूर्नामेंट्स में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और इस बार भी बेहतर खेल दिखा सकते हैं। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में कीवी टीम काफी बदली-बदली नजर आएगी और कप्तान भी नया होगा। स्पिन ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर टीम की अगुवाई कर रहे हैं। हम आपको बताते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड की सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
सलामी बल्लेबाज के तौर पर डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र नजर आ सकते हैं। यह दोनों खिलाड़ी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का भी हिस्सा हैं और कीवी टीम के लिए भी ओपन करते हुए नजर आएंगे। इसके बाद दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन तीसरे नंबर पर खेलेंगे। विलियमसन के ऊपर काफी ज्यादा जिम्मेदारी होगी। वो चाहेंगे कि अपने करियर के आखिर में आकर टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में सफलता दिलाएं।
मिडिल ऑर्डर में इसके अलावा डैरिल मिचेल और टॉम लैथम खेल सकते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के पास बहुत ज्यादा अनुभव है। इसी वजह से न्यूजीलैंड का मिडिल ऑर्डर में काफी मजबूत दिखाई दे रहा है। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स और माइकल ब्रैसवेल जैसे खिलाड़ी नजर आएंगे जो गेम को फिनिश करने में माहिर हैं। कप्तान मिचेल सैंटनर भी बल्लेबाजी करने में माहिर हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड की बैटिंग काफी मजबूत नजर आ रही है।
गेंदबाजी की अगर बात करें तो कीवी टीम के पास कई सारे जबरदस्त तेज गेंदबाज हैं। प्लेइंग इलेवन में मैट हेनरी, विल ओ राउरके और लोकी फर्ग्युसन को मौका मिल सकता है। आइए जानते हैं कि न्यूजलीडैं की प्लेइंग इलेवन किस तरह की हो सकती है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है
डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डैरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रैसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, विल ओ राउरके और लोकी फर्ग्युसन।
आपको बता दें कि इस बार न्यूजीलैंड को ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी जैसे दिग्गज गेंदबाजों की कमी जरूर खलने वाली है।