रोहित शर्मा को नहीं जाना पड़ेगा पाकिस्तान, Champions Trophy की ओपनिंग सेरेमनी को लेकर बड़ा फैसला

India Portraits - ICC Men
रोहित शर्मा फोटोशूट के दौरान

Champions Trophy Opening Ceremony Cancelled: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन इस बार हाइब्रिड मॉडल के तहत होने वाला है। इस टूर्नामेंट को शुरू होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। इस मेगा इवेंट में 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं और फैंस इसकी शुरुआत होने को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इसी बीच जियो टीवी की ओर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसके मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन नहीं होगा

Ad

बता दें कि पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि आईसीसी और पीसीबी ने मिलकर 16 फरवरी को लाहौर में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक भव्य ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन करवाने का प्लान बनाया है और पीसीबी के चीफ मोहसिन नकवी ने इसके लिए मंजूरी भी दे दी है।

रोहित शर्मा को नहीं जाना पड़ेगा पाकिस्तान

ओपनिंग सेरेमनी के अलावा ट्रॉफी के साथ सभी टीमों के कप्तानों के फोटोशूट को भी रद्द कर दिया गया है। ये फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम ने अपने बिजी शेड्यूल के चलते टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले पाकिस्तान पहुंचने से मना कर दिया है। सभी टीमों के कप्तानों को लेकर होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस भी नहीं होगी।

इन आयोजन के रद्द होने से भारतीय फैंस कहीं ना कहीं खुश भी होंगे, क्योंकि रोहित शर्मा पर अब इन इवेंट्स में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाने का दबाव खत्म हो गया। पहले भी उनके पाकिस्तान जाने को चांस ना के बराबर ही थे।

Ad

इस रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने के लिए 18 फरवरी को लाहौर पहुंचेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम 19 फरवरी को पाकिस्तान लैंड करेगी। बांग्लादेश और भारत 15 फरवरी को दुबई पहुंचेंगे, जबकि अफगानिस्तान 12 फरवरी को इस्लामाबाद पहुंचेगा।

वहीं, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें बाकी टीमों से पहले पाकिस्तान पहुचेंगी, क्योंकि 8 से 14 फरवरी तक लाहौर और कराची में त्रिकोणीय एकदिवसीय सीरीज का आयोजन होगा।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें नहीं खेलेंगी अभ्यास मैच

रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले होने वाले अभ्यास मैचों को नहीं खेलने का फैसला लिया है। दोनों टीमें सीधे टूर्नामेंट में प्रवेश करेंगी। बता दें कि इंग्लैंड की टीम इस समय भारत के दौरे पर है और उसका ये दौरा 12 फरवरी को होने वाले वनडे मैच के बाद खत्म होगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका के दौरे पर है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications