Champions Trophy Points Table, Top 5 Batters and Bowlers: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला लगातार बारिश की वजह से रद्द हो गया। रावलपिंडी में काफी ज्यादा बरसात हुई और इसी वजह से 20 ओवरों का मैच भी नहीं हो पाया और मुकाबले को रद्द घोषित करना पड़ा। दोनों ही टीमों को आज के मैच से काफी ज्यादा उम्मीद थी, क्योंकि जो भी टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करती वो लगभग सेमीफाइनल में जगह बना लेती। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। मैच रद्द हो गया और दोनों ही टीमों को सिर्फ एक-एक पॉइंट से संतोष करना पड़ा।
आइए जानते हैं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इस मैच के रद्द होने के बाद पॉइंट्स टेबल का हाल क्या है, साथ ही टॉप 5 बल्लेबाज और गेंदबाज कौन से हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सातवें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल
ग्रुप ए
1) न्यूजीलैंड (Q): (मैच - 1, जीत - 2, हार - 0, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 4, नेट रनरेट - +0.863)
2) भारत (Q): (मैच - 2, जीत - 2, हार - 0, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 2, नेट रनरेट - +0.647)
3) बांग्लादेश (E): (मैच - 2, जीत - 0, हार - 2, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 0, नेट रनरेट - -0.443)
4) पाकिस्तान (E): (मैच - 2, जीत - 0, हार - 2, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 0, नेट रनरेट - -1.087)
ग्रुप बी
1) दक्षिण अफ्रीका: (मैच - 2, जीत - 1, हार - 0, टाई - 0, परिणाम नहीं - 1, अंक - 3, नेट रनरेट - + 2.140)
2) ऑस्ट्रेलिया: (मैच - 2, जीत - 1, हार - 0, टाई - 0, परिणाम नहीं - 1, अंक - 3, नेट रनरेट - +0.475)
3) इंग्लैंड: (मैच - 1, जीत - 0, हार - 1, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 0, नेट रनरेट - -0.475)
4) अफगानिस्तान: (मैच - 1, जीत - 0, हार - 1, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 0, नेट रनरेट - -2.140)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टॉप 5 बल्लेबाज
1. टॉम लैथम (न्यूजीलैंड) - 2 मैच, 173 रन (1 शतक)
2. बेन डकेट (इंग्लैंड) - 1 मैच, 165 रन (1 शतक)
3. शुभमन गिल (भारत) - 2 मैच, 147 (1 शतक)
4. विराट कोहली (भारत) - 2 मैच, 122 (1 शतक)
5. जोश इंग्लिस (ऑस्ट्रेलिया) - 1 मैच, 120 रन (1 शतक)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टॉप 5 गेंदबाज
1. माइकल ब्रेसवेल (न्यूजीलैंड) - 2 मैच, 5 विकेट
2. विलियम ओ'रूर्के (न्यूजीलैंड) - 2 मैच, 5 विकेट
3. मोहम्मद शमी (भारत) - 2 मैच, 5 विकेट
4. हर्षित राणा (भारत) - 2 मैच, 4 विकेट
5. कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका) - 1 मैच, 3 विकेट
(नोट: हमने उन्हीं गेंदबाजों को शामिल किया है, जो इकॉनमी रेट में भी बेहतर हैं।)