Champions Trophy 2025: PAK vs NZ मैच के बाद पॉइंट्स टेबल, टॉप 5 बल्लेबाज और गेंदबाज

Pakistan v New Zealand - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Pakistan v New Zealand - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Champions Trophy 2025 Points Table, Top 5 batters and Bowlers: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत जबरदस्त अंदाज में हुई है। कराची में खेले गए पहले ही मैच में न्यूजीलैंड ने मेजबान पाकिस्तान को हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। इस मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विल यंग (107) और टॉम लैथम (118*) की शतकीय पारियों की बदौलत 320/5 का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

Ad

जवाब में उतरी पाकिस्तान की शुरूआत के साथ-साथ अंत भी खराब रहा। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विलियम ओ'रूर्के ने और कप्तान मिचेल सैंटनर ने 3-3, मैट हेनरी ने 2 और नाथन स्मिथ एवं माइकल ब्रैसवेल ने 1-1 विकेट लेकर पाकिस्तान की टीम को 260 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया और न्यूजीलैंड को 60 रनों से बड़ी जीत दिलाई।

इस जीत के साथ ही कीवी टीम ग्रुप ए के पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है, जबकि पाकिस्तान शुरुआती हार के बाद निचले पायदान पर आ गई है। इस टूर्नामेंट में हर मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में बदलाव देखने को मिलेगा और टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं भी प्रभावित होंगी। आइए नजर डालते हैं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहले मैच के बाद पॉइंट्स टेबल, टॉप 5 बल्लेबाजों और गेंदबाजों पर।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच के बाद पॉइंट्स टेबल

ग्रुप ए

1) न्यूजीलैंड: (मैच: 1, जीत - 1, हार - 0, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 2 नेट रनरेट - +1.200)

2) भारत: (मैच - 0, जीत - 0, हार - 0, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 0, नेट रनरेट - 0)

3) बांग्लादेश: (मैच - 0, जीत - 0, हार - 0, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 0, नेट रनरेट - 0)

4) पाकिस्तान: (मैच - 1, जीत - 0, हार - 1, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 0, नेट रनरेट - -1.200)

ग्रुप बी

1) ऑस्ट्रेलिया: (मैच - 0, जीत - 0, हार - 0, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 0, नेट रनरेट - 0)

2) इंग्लैंड: (मैच - 0, जीत - 0, हार - 0, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 0, नेट रनरेट - 0)

3) दक्षिण अफ्रीका: (मैच - 0, जीत - 0, हार - 0, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 0, नेट रनरेट - 0)

4) अफगानिस्तान: (मैच - 0, जीत - 0, हार - 0, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 0, नेट रनरेट - 0)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टॉप 5 बल्लेबाज

1. टॉम लैथम (न्यूजीलैंड) - 1 मैच, 118 रन (1 शतक)

2. विल यंग (न्यूजीलैंड) - 1 मैच, 107 रन (1 शतक)

3. खुशदिल शाह (पाकिस्तान) - 1 मैच, 69 रन (1 अर्धशतक)

4. बाबर आज़म (पाकिस्तान) - 1 मैच, 64 रन (1 अर्धशतक)

5. ग्लेन फिलिप्स (न्यूजीलैंड) - 1 मैच, 61 रन (1 अर्धशतक)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टॉप 5 गेंदबाज

1. विल ओ'रूर्के (न्यूजीलैंड) - 1 मैच, 3 विकेट (5.22 इकॉनमी)

2. मिचेल सैंटनर (न्यूजीलैंड) - 1 मैच, 3 विकेट (6.60 इकॉनमी)

3. मैट हेनरी (न्यूजीलैंड) - 1 मैच, 2 विकेट (3.40 इकॉनमी)

4. नसीम शाह (पाकिस्तान) - 1 मैच, 2 विकेट (6.30 इकॉनमी)

5. हारिस रऊफ (पाकिस्तान) - 1 मैच, 2 विकेट (8.30 इकॉनमी)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications