Pakistan vs New Zealand 1st Match Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में मेजबान पाकिस्तान की शुरुआत बुरे सपने की तरह हुई है और उन्हें अपने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 320/5 का स्कोर बनाया था, जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 47.2 ओवर में ही 260 रन बनाकर ढेर हो गई। पाकिस्तान की तरफ से धीमी पारी खेलने वाले बाबर आजम विलेन बन गए और उन्हें काफी आलोचनों का सामना करना पड़ रहा है। इस बड़ी हार से पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ बड़ी जीत अहम हो गई है और अगर ऐसा नहीं होता है तो उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ सकता है।
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने उड़ाई पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड को डेवोन कॉनवे के साथ मिलकर विल यंग ने 39 रनों की शुरुआत दिलाई। इस जोड़ी को तोड़ने का काम अबरार अहमद ने किया और उन्होंने कॉनवे को 10 के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। इसके बाद, केन विलियमसन भी 1 रन बनाकर पावरप्ले के अंदर ही आउट हो गए। मुश्किल में दिख रही न्यूजीलैंड की पारी को यंग और टॉम लैथम की जोड़ी ने संभाला। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और स्कोर को 191 तक ले गए। यंग ने बेहतरीन शतक बनाया और 113 गेंदों में 107 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 12 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। लैथम भी शतक जड़ने में कामयाब रहे और 104 गेंदों में 10 चौके-3 छक्के की बदौलत 118 रनों की नाबाद पारी खेली। आखिरी के ओवरों में ग्लेन फिलिप्स का भी धुआंधार अंदाज देखने को मिला और उन्होंने भी 39 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से नसीम शाह और हारिस रऊफ को सबसे ज्यादा दो-दो विकेट मिले।
बाबर आजम ने खेली बेहद धीमी पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और ओपनर सऊद शकील 6 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 3 रन बनाए और ग्लेन फिलिप्स ने जबरदस्त कैच लेकर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। चोट के कारण नंबर 3 पर उतरे फखर जमान का बल्ला नहीं चला और वह 41 गेंदों में 24 रनों की धीमी पारी खेलकर आउट हो गए। सलमान आगा ने कुछ खूबसूरत शॉट खेले और 28 गेंदों में 42 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि, तैयब ताहिर सिर्फ 1 रन ही बना पाए। पारी की शुरुआत में आए बाबर आजम 34 ओवर तक क्रीज पर रहे लेकिन वह तेजी से रन नहीं बना पाए और 90 गेंदों में 64 रन बनाकर आउट हुए।
खुशदिल शाह का प्रयास नहीं आया काम
बाबर आजम के आउट होने के बाद, शाहीन शाह अफरीदी भी 14 रन बनाकर चलते बने लेकिन उनके साथ जमे खुशदिल शाह ने धुआंधार पारी खेली और 49 गेंदों में 69 रन बनाकर अपनी टीम की हार का अंतर कम करने का प्रयास किया। नसीम शाह 13 और हारिस रऊफ 19 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह पाकिस्तान की पारी 48वें ओवर में समाप्त हो गई। न्यूजीलैंड की तरफ से विल ओ'रूर्के और कप्तान मिचेल सैंटनर ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए।