Fans troll Babar Azam for slow innings: कराची में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच ग्रुप ए में शामिल मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और 50 ओवर में 320/5 का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत काफी ज्यादा धीमी रही। फखर जमान चोटिल होने के कारण ओपन करने नहीं आए और उनके स्थान पर बाबर आजम के साथ सऊद शकील उतरे। शकील 6 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन बाबर ने एक छोर थामे रखा और 34 ओवर तक टिके रहे। ऐसे में काफी लोगों को लग रहा होगा कि उन्होंने एक शानदार पारी खेली होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बाबर ने अर्धशतक तो जरूर बनाया लेकिन उनका स्ट्राइक रेट काफी कम रहा और इसी वजह से उनकी जमकर आलोचना हो रही है।
पाकिस्तान के लिए जड़ा चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का दूसरा सबसे धीमा पचासा
पारी की शुरुआत से ही बाबर आजम काफी धीमे नजर आए और इसको लेकर सोशल मीडिया पर शुरुआत से ही हलचल होने लगी। हालांकि, उम्मीद थी कि बाबर कुछ गेंदों के बाद तेजी से रन बनाने का प्रयास करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वह काफी सारी डॉट गेंदें खेलते गए। उन्होंने 81 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में किसी भी पाकिस्तानी बल्लेबाज द्वारा दूसरा सबसे धीमा पचासा है। बाबर ने जब अपना अर्धशतक पूरा किया तो उनसे उम्मीद की जा रही थी कि वह बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और यह बल्लेबाज 90 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 64 रन बनाकर आउट हो गया।
बाबर आजम ने जिस तरह की पारी खेली, उससे फैंस काफी गुस्से में हैं और कुछ ने तो उनके ऊपर मैच फिक्सिंग का आरोप भी लगा दिया है। आइए नजर डालते हैं कि बाबर आजम की पारी को लेकर सोशल मीडिया पर किस तरह के रिएक्शन आए हैं।
(मैच फिक्सिंग के लिए बाबर आजम की जांच होनी चाहिए)
(बाबर आजम ने एक स्वार्थी वाली पारी खेली)
(बाबर आजम ने अपना बल्लेबाजी औसत 55.73 से बढ़ाकर 55.80 कर लिया, उनका मिशन सफल है भाई)
(कराची टेस्ट के चौथे दिन अहम टेस्ट पारी खेलते हुए बाबर आजम ने अच्छा खेला)