Champions Trophy 2025 Cash Prize Details: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के नौवें संस्करण के फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से पटखनी दी और खिताब अपने नाम कर लिया। पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम अजेय रही। दुबई में हुए फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 252 रन का टारगेट रखा था, जिसे रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 6 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया था। इस तरह भारतीय टीम तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल जीतने में कामयाब रही। इस जीत के साथ भारतीय टीम को इनाम के तौर पर एक मोटी रकम मिली है।
भारतीय टीम पर हुई पैसों की बारिश
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के चलते सबसे बड़ी रकम भारतीय टीम को मिली है। टीम इंडिया को लगभग 19.48 करोड़ रूपये मिले हैं। अब ये बीसीसीआई तय करेगा कि किस खिलाड़ी को कितने रूपये देने हैं। इसका पता आने वाले दिनों में चल जाएगा। दूसरी, तरफ उपविजेता होने के नाते न्यूजीलैंड को लगभग 9 करोड़ 74 लाख रूपये मिले हैं।
सेमीफाइनल मैचों में हारने वाली टीमों के हाथ में भी अच्छी-खासी रकम आई है। दोनों टीमों को एक समान लगभग 4.87 करोड़ रूपये मिलेंगे। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं।
बिना कोई मैच जीते पाकिस्तान को मिले करोड़ों रूपये
ग्रुप स्टेज में पांचवें और छठे नंबर पर रहने वाली टीमों (अफगानिस्तान और बांग्लादेश) को एक समान लगभग 3.04 करोड़ रूपये मिले हैं। वहीं, सातवें और आठवें पायदान पर रहने वाली टीमों (पाकिस्तान और इंग्लैंड) को एक समान लगभग 1.07 करोड़ रूपये मिले हैं।
इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी में मैच जीतने पर टीम को लगभग 29.61 लाख रूपये की राशि मिली है। वहीं, चैंपियंस में हिस्सा लेने वाली हर टीम को आईसीसी के द्वारा 1.08 करोड़ रूपये देने की घोषणा पहले से ही गई थी।
मालूम हो कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आईसीसी ने लगभग 60 करोड़ रूपये की प्राइज मनी तय की गई थी, जो कि पिछले संस्करण (2017) से 53 प्रतिशत अधिक है। पिछली बार सबसे ज्यादा राशि विजेता होने के नाते पाकिस्तान की टीम को मिली थी। टूर्नामेंट में टीम इंडिया उपविजेता रही थी।