Champions Trophy Final Reserve Day Detail: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है। लेकिन टीम इंडिया हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। वहीं, इसी बीच मंगलवार को आईसीसी ने आखिरकार टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा की, जिसके बाद से फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। बता दें कि टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच से होगी। ये मैच कराची में खेला जाएगा।
शेड्यूल के सामने आने के बाद कुछ फैंस के मन में ये भी सवाल जरूर होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के लिए क्या रिजर्व डे का नियम रखा गया है या नहीं। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोनों सेमीफाइनल मुकाबले और फाइनल मैच के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे रखा है। हालांकि, इसमें एक ट्विस्ट है आईसीसी ने फाइनल के लिए दो वेन्यू सेलेक्ट किए हैं।
टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने पर वेन्यू हो जाएगा चेंज
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम को ग्रुप ए में शामिल किया जाएगा। इस ग्रुप में भारत के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड शामिल होगा। चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को होना है। टीम इंडिया अगर सेमीफाइनल में पहुंचती, तो ये मैच दुबई में होगा। वहीं, अगर सेमीफाइनल पाकिस्तान और भारत के बीच खेला जाता है, तो भी ये मैच दुबई में ही होगा।
लेकिन अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल पहुंचने से पहले बाहर हो जाती है, तो सेमीफाइनल मैच लाहौर में आयोजित होगा। वहीं, अगर टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाती, तो मुकाबला दुबई में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 5 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा। इन दोनों मैचों के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे रखा है।
चैंपियंस ट्रॉफी का समापन 9 मार्च को खेले जाने वाले फाइनल मैच से होगा। बारिश की वजह से अगर मैच 9 मैच को नहीं होता है, तो ये 10 मार्च को खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अगर फाइनल में जगह बनाने में सफल होती है, तो ये मैच दुबई में आयोजित होगा। वहीं, अगर भारतीय टीम फाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो जाती है, तो इसका आयोजन लाहौर में होगा।