Reserve Days For Champions Trophy Semifinals: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपनी समाप्ति की तरफ है। अब इस टूर्नामेंट में केवल तीन मैच खेले जाने बाकी हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दुबई में पहला सेमीफाइनल खेला जाना है। बुधवार को दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर में टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। अगर भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बना ली तो टूर्नामेंट का फाइनल भी दुबई में ही होगा। यदि भारत फाइनल की रेस से बाहर होता है तो फिर इसका आयोजन पाकिस्तान में किया जाएगा। वर्तमान टूर्नामेंट के कई मैचों में बारिश का खलल पड़ा और मैच रद्द करने पड़े। ऐसे में सेमीफाइनल और फाइनल जैसे अहम मैचों से पहले फैंस की धड़कनें बढ़ गई हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में है रिजर्व डे?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल अपने सभी टूर्नामेंट में कम से कम सेमीफाइनल और फाइनल में रिजल्ट डे जरूर रखता है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी ऐसा ही किया गया है। दोनों सेमीफाइनल के साथ ही फाइनल के लिए भी रिजर्व डे रखा गया है। 4 तारीख को होने वाले पहले सेमीफाइनल का रिजर्व डे 5 मार्च रखा गया है तो वहीं 5 मार्च को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल का रिजर्व डे 6 मार्च को रखा गया है। टूर्नामेंट का फाइनल 9 मार्च को होना है लेकिन अगर उस दिन मैच पूरा नहीं हो पाया तो 10 मार्च को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है।
फाइनल वाले मैच में अगर बारिश आई और मुकाबला नहीं हो सका तो इसे रिजर्व डे में पूरा कराने की कोशिश की जाएगी। अगर रिजर्व डे पर भी मैच पूरा नहीं हो पाया तो फिर दोनों टीमों के बीच ट्रॉफी को शेयर कर दिया जाएगा और दोनों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक एक बार ही ऐसा हुआ है जब दो टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया हो। 2002 में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल हुआ था। फाइनल वाले दिन और रिजर्व डे के दिन दोनों ही बार बारिश ने व्यवधान डाला और मैच को पूरा नहीं कराया जा सका। अंत में दोनों टीमों के बीच ट्रॉफी को शेयर कर दिया गया।