Champions Trophy में 'गब्बर' की एंट्री, रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ आए नजर

शिखर धवन
विराट कोहली और शिखर धवन की तस्वीर (photo credit: x.com/CricCrazyJohns)

Shikhar Dhawan met Virat Kohli and Rohit Sharma: टीम इंडिया के मस्तमौला क्रिकेटर शिखर धवन चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के ओपनिंग मैच के लिए दुबई के मैदान पर पहुंचे। जहां उन्होंने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा से मुलाकात की। जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। टीम इंडिया की ट्रेनिंग के दौरान शिखर धवन ने अन्य खिलाड़ियों के साथ बातचीत की और अच्छे पल साझा किए। तस्वीरों में देखिए शिखर धवन और विराट कोहली की मुलाकात

Ad

शिखर धवन ने विराट कोहली और रोहित शर्मा से की मुलाकात

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने टीम के वॉर्म-अप के दौरान अपने पूर्व साथी और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली से मुलाकात की। वहीं, टॉस के दौरान शिखर धवन ने कप्तान रोहित शर्मा से भी मुलाकात की। विराट कोहली और शिखर धवन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि शिखर धवन विराट कोहली और रोहित शर्मा के गले लग रहे हैं और 'गब्बर' को देखकर ऋषभ पंत भी बेहद खुश नजर आए। शिखर धवन को बच्चों की तरह मैदान पर उछलते हुए देखा गया।

Ad

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के इवेंट एंबेसडर हैं शिखर धवन

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन को आधिकारिक तौर पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के इवेंट एंबेसडर के रूप में नामित किया गया है। वह चार लोगों की टीम का हिस्सा हैं, जिसमें अन्य दिग्गज क्रिकेटरों के अलावा शिखर धवन भी शामिल हैं। इस टीम में पाकिस्तान के 2017 चैंपियंस ट्रॉफी विजेता कप्तान सरफराज अहमद, न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी और पूर्व ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर शेन वॉटसन भी शामिल हैं। शिखर धवन को कमेंट्री बॉक्स में बैठे हुए कमेंट्री करते हुए भी देखा जा रहा है।

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने 24 अगस्त, 2024 को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। शिखर धवन ने साल 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था, वहीं उन्होंने आखिरी बार साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच खेला था। शिखर धवन ने अपने संन्यास के वक्त कहा था, "अब टीम के युवा क्रिकेटर्स को खेलने की जगह मिलनी चाहिए, मैंने जितना भी खेला, दिल खोलकर खेला।"

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications