Champions Trophy में शिखर धवन की एंट्री, पूर्व कप्तान भी आएंगे नजर; हुआ बहुत बड़ा ऐलान

England v India - 1st Royal London Series One Day International - Source: Getty
शिखर धवन को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Shikhar Dhawan In Champions Tropphy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा। इस बार पाकिस्तान की मेजबानी में यह टूर्नामेंट खेला जा रहा है। पिछली बार पाकिस्तान ने ही इसे जीता था। उससे पहले भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया था। उस टूर्नामेंट को जिताने में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का बहुत बड़ा योगदान रहा था। शिखर धवन ने पारी की शुरुआत करते हुए कई जबरदस्त पारियां खेली थीं। अब धवन समेत कुछ पूर्व क्रिकेटर्स को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Ad

आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शिखर धवन को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। आईसीसी ने इसके अलावा और भी कुछ पूर्व खिलाड़ियों को इस बार टूर्नामेंट के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। इस लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद हैं। उनकी कप्तानी में ही पाकिस्तान ने 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी और भारत को फाइनल मुकाबले में हराया था। ऐसे में इस बार उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।

सरफराज अहमद के अलावा इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी शेन वॉटसन और न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी भी हैं। ऐसे में कुल मिलाकर चार पूर्व क्रिकेटरों को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। आईसीसी ने एक मीडिया रिलीज जारी करके इसका ऐलान किया।

Ad

शिखर धवन और सरफराज अहमद का बड़ा बयान

इस मौके पर शिखर धवन और सरफराज अहमद ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। शिखर धवन ने कहा,

चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा बनना काफी स्पेशल फीलिंग है। आगामी संस्करण के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया जाना मेरे लिए सम्मान की बात है।

वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने इस मौके पर भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में मिली जीत को याद किया। उन्होंने कहा,

मैं कभी नहीं भूलूंगा कि जब मैंने 2017 में कप्तान के तौर पर ट्रॉफी जीती थी और सफेद जैकट पहनी थी वो लम्हा मेरे लिए कितना स्पेशल था। इसके बाद पूरे देश ने मिलकर हमारे साथ उस चीज को सेलिब्रेट किया था। यह मेरे दिल के काफी करीब है। मुझे काफी खुशी हो रही है कि यह टूर्नामेंट दोबारा लौट रहा है और मेरे देश को इसकी मेजबानी का मौका मिला है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications