SA vs ENG Karachi Weather: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शनिवार, 1 मार्च को ग्रुप बी में शामिल दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच मैच होना है। यह मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 2 बजे होगा। दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक दो मैच खेले हैं, जिसमें से एक में उसे जीत मिली है जबकि एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। इसी वजह से अभी तक उसका सेमीफाइनल में स्थान पक्का नहीं हुआ है। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड को अपने पहले दोनों मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा, जिसके कारण उसे टूर्नामेंट से एलिमिनेट होना पड़ा है। दक्षिण अफ्रीका जीत के साथ ग्रुप टॉप करते हुए सेमीफाइनल में एंट्री करना चाहेगा, जबकि इंग्लैंड की टीम जीत के साथ अपने सफर को समाप्त करने का प्रयास करेगी।
हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पिछले कुछ मैचों में बारिश की दखलंदाजी भी काफी ज्यादा देखने को मिली है और मुकाबले रद्द भी हुए हैं। बीते दिन अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहम मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हुआ और आखिरी में रद्द करना पड़ा। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच मैच में मौसम का हाल कैसा रहेगा, इसकी जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं।
आज कैसा रहेगा कराची का मौसम?
दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच मैच का इंतजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर है और इस दौरान कराची में बारिश की संभावना नहीं है। मौसम काफी अच्छा रहने वाला है, जिसके कारण फैंस को बिना किसी रुकावट के एक्शन देखने को मिलेगा। एक्यूवेदर के अनुसार, शनिवार को तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस है और क्रिकेट खेलने के लिए परिस्थितियां अच्छी हैं। एशियाई परिस्थितियों में मैच खेलने के दौरान हमेशा ओस अहम भूमिका निभाती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली चेज करने का फैसला ले सकती है।
बारिश के कारण मैच रद्द होने से अफगानिस्तान को लगेगा झटका
अगर कराची में बारिश ने पूर्वानुमान के विपरीत दस्तक दी और मैच नहीं हो पाया तो फिर अफगानिस्तान को झटका लगेगा। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच रद्द होने बाद अफगान टीम के खाते में 3 अंक हैं और उसका नेट रन रेट -0.990 है। वहीं दक्षिण अफ्रीका के भी 3 अंक हैं लेकिन उसका नेट रन रेट +2.140 है। ऐसे में अफगानिस्तान की उम्मीदें इस बात पर टिकी हैं कि इंग्लैंड बहुत बड़े अंतर से दक्षिण अफ्रीका को हरा देगा तो उनका नेट रन रेट खराब हो जाएगा और फिर हश्मतुल्लाह शाहिदी की टीम टॉप 4 में पहुंच जाएगी। लेकिन अगर मैच रद्द हुआ तो फिर दक्षिण अफ्रीका को 1 अंक भी मिलेगा और वह सीधे 4 अंक के साथ सेमीफाइनल में जगह बना लेगा।