Champions Trophy Team of The Tournament : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान हो गया है। इस टीम में भारतीय खिलाड़ियों का पूरी तरह से दबदबा देखने को मिला है। पांच खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए हैं, जबकि ओवरऑल कुल मिलाकर 6 भारतीय प्लेयर्स का चयन चैंपियंस ट्रॉफी की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में हुआ है। हालांकि हैरानी की बात यह है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का चयन इस टीम में नहीं हुआ है। जबकि उनकी ही कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल अपने नाम किया है।
सलामी बल्लेबाज के तौर पर अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान और न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र को सेलेक्ट किया गया है। इब्राहिम जादरान ने इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। जबकि रचिन रवींद्र टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। वहीं तीसरे नंबर पर भारतीय दिग्गज विराट कोहली का चयन हुआ है। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेली थी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भी जबरस्त बल्लेबाजी की थी।
श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का हुआ टीम में चयन
इसके बाद चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर का चयन किया गया है जिन्होंने दो अर्धशतक लगाते हुए टूर्नामेंट में 243 रन बनाए थे। विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल का चयन किया गया है। उन्होंने 140 रन टूर्नामेंट में बनाए। इसके बाद न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को सेलेक्ट किया गया है, जिन्होंने 177 रन बनाने के अलावा दो विकेट लिए और पांच जबरदस्त कैच भी पकड़े। अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह ओमरजई को सातवें नंबर पर सेलेक्ट किया गया। उन्होंने भी बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया था।
सबसे खास बात यह है कि मिचेल सैंटनर को इस टीम का कप्तान चुना गया है। उनकी कप्तानी में टीम भले ही टाइटल नहीं जीत पाई लेकिन उन्हें टीम ऑफ द टूर्नामेंट की कप्तानी मिली है। इसके बाद मोहम्मद शमी, मैट हेनरी और वरुण चक्रवर्ती का चयन किया गया है। जबकि अक्षर पटेल 12वें खिलाड़ी के तौर पर टीम का हिस्सा होंगे।
Champions Trophy 2025 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट
इब्राहिम जादरान, रचिन रवींद्र, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अजमतुल्लाह ओमरजई, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मोहम्मद शमी, मैट हेनरी और वरुण चक्रवर्ती। अक्षर पटेल (12वें खिलाड़ी)