Champions Trophy के वॉर्मअप मैचों का कार्यक्रम आया सामने, भारत समेत ये देश नहीं खेलेंगे एक भी मैच

Neeraj
India v England - 3rd ODI - Source: Getty
India v England - 3rd ODI - Source: Getty

Champions Trophy warm-up matches schedule: 19 फरवरी से शुरू होने जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वॉर्मअप मैचों के शेड्यूल सामने आ चुके हैं। 14 से लेकर 17 फरवरी तक वॉर्मअप मैच खेले जाने हैं। हालांकि, भारतीय क्रिकेट टीम एक भी वॉर्मअप मैच नहीं खेलने वाली है। पाकिस्तान ने वॉर्मअप मैचों के लिए तीन अलग-अलग टीमें घोषित की हैं। एक ही दिन में पाकिस्तान की दो टीमें वॉर्मअप मैच खेलते हुए दिखाई देंगी। एक टीम पाकिस्तान में और दूसरी दुबई में वॉर्मअप मैच खेलेगी। बांग्लादेश, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें भी वॉर्मअप मैच खेलती हुई दिखाई देंगी।

Ad

भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाने वाली है और उनके सभी मुकाबले दुबई में खेले जाने हैं। भारत अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ यहीं पर खेलने वाला है। यही कारण है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाला वॉर्मअप मैच दुबई में ही खेला जाएगा। 17 फरवरी को होने वाले इस मैच के दिन ही पाकिस्तान की एक और टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कराची में वॉर्मअप मैच खेलती हुई दिखाई देगी। भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड एक भी वॉर्मअप मैच नहीं खेलेंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया भी श्रीलंका दौरे पर दो मैचों की वनडे सीरीज खेल रहा है।

Ad

तीन बड़े देश वॉर्मअप मैचों का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि, 19 फरवरी से शुरू हो रहे मुख्य टूर्नामेंट में सभी आठ टीमें धमाल मचाने के लिए तैयार होंगी। दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें पहले ही पाकिस्तान पहुंच चुकी हैं। वहां पर ये दोनों टीमें पाकिस्तान के साथ मिलकर एक त्रिकोणीय वनडे सीरीज खेल रही हैं। न्यूजीलैंड ने सबसे पहले सीरीज के फाइनल में जगह पक्की की है। अब वह पाकिस्तान ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ जीत हासिल करके फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।

चैंपियंस ट्रॉफी वॉर्मअप मैचों का कार्यक्रम

14 फरवरी – पाकिस्तान शाहीन बनाम अफगानिस्तान, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

16 फरवरी – न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, नेशनल स्टेडियम, कराची

17 फरवरी – पाकिस्तान शाहीन बनाम दक्षिण अफ्रीका, नेशनल स्टेडियम, कराची

17 फरवरी – पाकिस्तान शाहीन बनाम बांग्लादेश, आईसीसी क्रिकेट अकादमी, दुबई

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications