KKR vs DC : कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रमुख स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने आईपीएल चीयरलीडर्स को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जिस हिसाब से इस सीजन चौके-छक्के लग रहे हैं, उसे देखते हुए चीयरलीडर्स को सिर्फ छक्के लगने पर ही डांस करना चाहिए और चौका लगने पर नहीं डांस करना चाहिए। वरुण चक्रवर्ती का ये बयान काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल कुछ दिनों पहले दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच के दौरान वरुण चक्रवर्ती ने एक ट्वीट किया था। उस मैच में काफी चौके-छक्के लग रहे थे और तब चक्रवर्ती ने ट्वीट करके कहा था,
चीयरलीडर्स को थोड़ा ब्रेक दे दीजिए। वो लगातार 6 ओवर से डांस कर रही हैं।
केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच सोमवार को हुए मैच के बाद वरुण चक्रवर्ती से उनके इस ट्वीट के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा,
इस साल लगातार हाई-स्कोर होना एक ट्रेंड बन गया है। मेरे हिसाब से उन्हें केवल छक्के लगने पर ही डांस करना चाहिए, ना कि चौके लगने पर।
वरुण चक्रवर्ती ने की जबरदस्त गेंदबाजी
वरुण चक्रवर्ती ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में जबरदस्त गेंदबाजी की और इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जबरदस्त मुकाबला खेला गया। इस मैच में केकेआर ने बेहद आसानी के साथ दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 153 रन ही बना सकी। जवाब में केकेआर ने इस टार्गेट को 16.3 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। केकेआर के लिए सबसे ज्यादा रन फिल साल्ट ने बनाए। इस हार की वजह से दिल्ली कैपिटल्स के प्लेऑफ की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। वहीं केकेआर की स्थिति काफी मजबूत हो गई है। टार्गेट का पीछा करने उतरी केकेआर के लिए फिल साल्ट ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से मुकाबला एकदम आसान कर दिया। उन्होंने 68 रनों की तूफानी पारी खेली।